धनबाद : सेंट्रल हॉस्पिटल में जब घायल एकलव्य के पास किसी अधिकारी को फटकने नहीं दिया गया तब दंडाधिकारी और डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस लगभग दो बजे रघुकुल के समीप पहुंची. पुलिस के बार-बार आग्रह के बावजूद गेट नहीं खोला जा रहा था. पुलिस ने माइक से तीन बार एनाउंस किया कि गेट नहीं खोलने पर तोड़ दिया जायेगा.
पुलिस ने गैस कटर मंगाया. गैस कटर आते ही रघुकुल के मुख्य गेट का छोटा दरवाजा खुला और दंडाधिकारी के साथ पुलिस टीम डेढ़ घंटे के बाद अंदर पहुंची. शाम पांच बजे के बाद पुलिस अंदर से छानबीन कर लौटी. एसपी राकेश बंसल भी छानबीन करने पहुंचे थे. मीडियाकमिर्यों को अंदर जाने की मनाही थी. अंदर बच्चा सिंह, अशोक यादव, रवि सिंह समेत कई लोग थे. पुलिस ने वह कमरा भी देखा जहां गोली लगने की आशंका है. अंदर कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. कमरे से खून को धो दिया गया था. कोई ऐसा साक्ष्य तत्काल नहीं मिला जिससे गोली लगने की पुष्टि हो सके.