21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद ने मनाया काला दिवस

धनबाद: बाबरी मसजिद विध्वंस की बरछी पर राजद कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मौन जुलूस निकाला. नेतृत्व जिला अध्यक्ष तारकेश्वर यादव एवं मो हातिम अंसारी कर रहे थे. जुलूस आंबेडकर चौक से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक पहुंचा. जुलूस के बाद श्री यादव ने कहा कि 1992 में बाबरी मसजिद विध्वंस की जो घटना हुई, वह […]

धनबाद: बाबरी मसजिद विध्वंस की बरछी पर राजद कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मौन जुलूस निकाला. नेतृत्व जिला अध्यक्ष तारकेश्वर यादव एवं मो हातिम अंसारी कर रहे थे. जुलूस आंबेडकर चौक से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक पहुंचा. जुलूस के बाद श्री यादव ने कहा कि 1992 में बाबरी मसजिद विध्वंस की जो घटना हुई, वह बेहद शर्मनाक थी. मौन जुलूस में प्रदेश उपाध्यक्ष एसआइ कादरी, राजद विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम प्रसाद यादव, तारापदो धीवर, सरफराज अहमद, सुखदेव विद्रोही, नवल पासवान, असलम खान, रामा शंकर सिंह, आबो देवी, आबिद हुसैन, प्रदीप यादव, कविता, मंसूर आलम, मदन शर्मा, मुबारक खान आदि थे.

इमामबाड़ा कमेटी का मौन जुलूस : इमाम बाड़ा कमेटी मिल्लतगंज पांडरपाला से मौन जुलूस निकाला गया. मौके पर मो युसुफ उर्फ छोटू, मो साजिद अली, डॉ महमूद, जिया खान, मो तसलीम, पप्पू आदि थे.

महानगर कमेटी ने दिया धरना
इधर, राजद की महानगर कमेटी ने नगर अध्यक्ष मंसूर आलम की अध्यक्षता में रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री आबो देबी, प्रदेश सचिव उदय शर्मा, अवधेश कुमार, मो अब्बास, श्याम देव सिंह, राजेंद्र प्रसाद, मो शकील अंसारी, इमामउददीन, गयूर खान, मो इनम, डॉ अमीन मल्लिक, मो अलाउद्दीन, जहरुल खान आदि थे.

भाकपा माले : भाकपा माले ने सरायढेला कार्यालय में काला दिवस मनाया. अध्यक्षता एरिया सचिव सुबल दास व संचालन राधा मोहन सिंह ने किया. मौके पर मधेश्वर प्रसाद, अमर दास, धनेश्वर हाड़ी, सुमित्र दास, सोनू मरांडी, दिलीप राम, पूनम दास, निर्मल मुमरू, सखी दास, कार्तिक, लखीराम महतो, लखी नारायण शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें