सिंदरी: एसीसी प्रबंधन ने ग्रामीण छात्रों को कॅरियर का पंख लगाने का काम किया है, ताकि वे रेलवे, बैंकिंग और एसएससी में अपना भविष्य बना कर स्वावलंबी बन सके. उक्त बातें प्लांट निदेशक मनोज गोयल ने एकलव्य 2013 में बुधवार को कही.
उन्होंने ग्रामीण छात्रों का हौसला अफजाई की. कहा कि महाभारत में एकलव्य में जुनून था, तभी वह श्रेष्ठ धनुषधारी अजरुन के लिए चुनौती बन गये थे. मौके पर सीएसआर कैंप अध्यक्ष अंबुज मंडल ने कहा कि एसीसी के तहत कॅरियर बनाने का सुनहरा मौका दिया गया है. इसका लाभ हमें उठाना चाहिए. यदि आप इसमें सफल हो गये तो दूसरे ग्रामीणों को मौका मिलेगा. बाजारवाद की दुनिया में भी एसीसी ने आपके भविष्य की चिंता की है.
चीफ मैनेजर एसआर भूपेंद्र सिंह बैस ने कहा कि सीएसआर के तहत अनूठी पहल प्रबंधन ने की है. छात्रों को डॉ ए पांड्या, डॉ कुणाल, निदेशक रंजीत कुमार, रविश्वर मरांडी ने संबोधित किया. सीएसआर पदाधिकारी ने बताया कि सांवलापुर, छाताटांड़, सीमाटांड़ के 30 छात्रों का चयन किया गया है. उसकी तैयारी कॅरियर पथ करायेगा. धनबाद से शिक्षक आकर छात्रों को ट्रेनिंग देंगे.