धनबाद: बरटांड़ बस स्टैंड में एजेंटी के नाम पर रंगदारी वसूली करने वालों को सोमवार को पुलिस ने खदेड़ दिया. पुलिस दल के पहुंचते ही अनधिकृत एजेंट खिसक गये. पुलिस ने टिकट काट रहे लोगों से लाइसेंस की मांग की तो दो ने अपने कागजात दिखाये. कागजात अप टू डेट थे. धनबाद थाना के एडिशनल ओसी अभय शंकर पुलिस बल के साथ स्टैंड पहुंचे थे.
पुलिस ने स्टैंड में इस बात की छानबीन की कि कौन-कौन एजेंट बसों का टिकट काट रहे हैं? बस के स्टाफ कौन-कौन हैं? स्टैंड में टिकट काटने व बसों में परिचालन के दौरान टिकट काटने वालों के पास लाइसेंस हैं या नहीं? पुलिस इस बात का भी पता लगा रही थी कि कौन एजेंट किसके आदमी हैं. पुलिस दबंग व अपराधियों के गुर्गो को स्टैंड से नहीं दबोच सकी. पुलिस ने कई बस मालिकों से भी बातचीत की. मालिकों को हिदायत दी गयी है कि वह आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की मदद नहीं लें. एजेंटी में गैर लाइसेंस लोगों की मदद लेने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. पुलिस ने स्टेशन रोड बस स्टैंड जाकर भी जांच-पड़ताल की. एसपी ने एक दिसंबर से बस स्टैंड से अनधिकृत एजेंट को खदेड़ने की बात कही थी. इस बाबत बस मालिकों के साथ एसपी ने बैठक की थी. बुंदेला बस मालिक सुधीर सिंह की हत्या में एजेंटी विवाद सामने आने के बाद एसपी ने अनधिकृत एजेंटों को खदेड़ने का निर्णय लिया था. उल्लेखनीय है कि एजेंटी के नाम पर धनबाद व बरटांड़ बस स्टैंड से प्रतिमाह लाखों की वसूली होती है. आपराधिक प्रवृत्ति के लोग मालिक को धमकी देकर बस अपनी एजेंटी में करा लेते हैं. वर्चस्व के लिए स्टैंड में खून-खराबा करते हैं.
ट्रैफिक डीएसपी ने किया निरीक्षण
ट्रैफिक डीएसपी अशोक कुमार तिर्की ने सोमवार को ट्रैफिक पोस्टों का निरीक्षण किया. जाम लगने वाले प्वाइंट की जानकारी ली. जाम नहीं लगे इसके उपायों पर अधिकारियों से विचार-विमर्श किया. डीएसपी के साथ सार्जेट ओम प्रकाश दास समेत अन्य पदाधिकारी भी थे. डीएसपी गोल बिल्डिंग, हीरक प्वाइंट, बरटांड़, कंबाइंड बिल्डिंग चौक, स्टील गेट, हटिया मोड़, कोर्ट रोड, डीआरएम चौक, स्टेशन रोड, बिनोद बिहारी चौक, श्रमिक चौक, पूजा टॉकिज मोड़, बिरसा चौक, जेपी चौक, पुराना बाजार पानी टंकी, मटकुरिया पोस्ट गये थे. डीएसपी बैंक मोड़, ओवरब्रिज, श्रमिक चौक, स्टेशन रोड, स्टील गेट समेत अन्य जगहों पर जाम की समस्या दूर करने के उपायों पर एसपी को रिपोर्ट देंगे.
अनधिकृत एजेंटी नहीं चलेगी
बस स्टैंड में अब अनधिकृत लोग एजेंटी वसूली के नाम पर अपना सिक्का नहीं चला सकेंगे. परिवहन विभाग से लाइसेंस प्राप्त व्यक्ति ही स्टैंड में टिकट काटेंगे. बाहरी लोगों को स्टैंड में प्रश्रय देकर हिंसक वारदात करवाने की कोशिश करने वाले बस मालिकों पर भी कानूनी शिकंजा कसेगा.
अमित कुमार, डीएसपी
(लॉ एंड आर्डर).