27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई कांडों को अंजाम दे चुके हैं अपराधी

धनबाद. टुंडी व जोड़ापोखर में अपराध की योजना बनाते पकड़े गये सभी 10 अपराधियों को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. एसपी राकेश बंसल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुलिस ने क्रिमिनल को पकड़ कर अपराध की योजना विफल कर दी है. मौके पर डीएसपी मुकेश कुमार महतो, विकास कुमार पांडेय, जोड़ापोखर थानेदार […]

धनबाद. टुंडी व जोड़ापोखर में अपराध की योजना बनाते पकड़े गये सभी 10 अपराधियों को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. एसपी राकेश बंसल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुलिस ने क्रिमिनल को पकड़ कर अपराध की योजना विफल कर दी है. मौके पर डीएसपी मुकेश कुमार महतो, विकास कुमार पांडेय, जोड़ापोखर थानेदार मिथिलेश कुमार, टुंडी इंस्पेक्टर केश्वर साहू, थानेदार दिनेश कुमार, एसआइ प्रदीप चौधरी मौजूद थे.

जोड़ापोखर थानेदार के नेतृत्व में गुरुवार की रात पुलिस ने भागा रेलवे क्वार्टर में छापामारी कर छह क्रिमिनल को दो देसी पिस्टल, एक गोली, एक भुजाली व तलवार के साथ पकड़ा था. इनमें एनुल अंसारी (रमजानपुर), शंकर वर्मा (भाग), रवि कुमार (मधुपुर बख्तियारपुर पटना), राजा यादव व अर्जुन कुमार हाजरा (6 नं भौंरा) तथा बंटी विश्वकर्मा (जोड़ापोखर) शामिल हैं. इन अपराधियों के खिलाफ जोड़ापोखर थाना में कई लूटकांड का मामला लंबित है. सभी ने अपना अपराध स्वीकार किया है.

गुरुवार को टुंडी थाना क्षेत्र कदमहारा जंगल के समीप से वाहन जांच के दौरान संदिग्ध स्थिति में अपराधियों को एक रिवाल्वर, एक पिस्टल, सात जिंदा गोली, एटीएम कार्ड, दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया था. पकड़े गए अपराधकर्मियों में विक्रम कुमार व रविरंजन कुमार यादव (भूली डी ब्लॉक सेक्टर 10), मो नेहाल खां (भूली धारजोरी इस्ट बसुरिया), सुरेंद्र कुमार महतो (इस्ट बसुरिया) शामिल हैं. पुलिस पूछताछ में सभी ने जसीडीह व अन्य जगहों पर अपराध के कई कांडों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. चारों 20 दिसंबर को जसीडीह स्टेशन से टाटा सूमो को भाड़ा पर लेकर धनबाद आये थे. राजगंज के समीप सूमो चालक को उतार दिया.
डीएसपी मुकेश पुरस्कृत
डीएसपी मुख्यालय (द्वितिय) मुकेश कुमार महतो ने नेतृत्व में चोरी व डकैती करने वाले क्रिमिनलों की गिरफ्तारी व कांडों का खुलासा होने पर एसपी ने उन्हें पुरस्कृत किया है. एसपी ने डीएसपी श्री महतो घड़ी दी. एसपी ने कहा कि रिवार्ड की अब दूसरी बारी सिंदरी डीएसपी की है. जोड़ापोखर व टुंडी थानेदार तथा टुंडी इंस्पेक्टर, एसआइ प्रदीप चौधरी व पुलिस टीम में शामिल अफसरों को पांच-पांच सौ रुपये रिवार्ड एसपी ने दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें