धनबाद: जिले में सेक्स रेशियो में काफी सुधार हुआ है. पहले एक हजार की तुलना में धनबाद में 910 बेटियां थी, अब यह बढ़ कर 940 हो गयी हैं. उक्त बातें प्रभारी सिविल सजर्न डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कन्या भ्रूण हत्या को लेकर श्रमजीवी महिला समिति की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि कही. सीएस कार्यालय के सभागार में हुई इस बैठक में समिति से जुड़े सदस्य व पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए.
विशिष्ट अतिथि समिति की अध्यक्ष जमशेदपुर से आयी अंजलि दीदी थी. बताया गया कि तीन वर्षो से समिति व प्लान इंडिया ने विभाग से जुड़ कर कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए कई मुहिम चलायी. इसका परिणाम रहा कि धनबाद में देखने को मिला. तीन वर्षो का कॉन्टैक्ट आज खत्म हो गया. सीएस ने समिति व प्लान इंडिया के कार्यो की भी सराहना की. समिति के जिला को-ऑर्डिनेटर शर्मिष्ठा घोष राय, सचिव पूर्वी पाल, प्लान इंडिया के अरशद हुसैन, मिथिलेश कुमार दास, कमलेश महतो, उमेश, राशु लाल, मंजू कुमारी आदि मौजूद थी.
पंचायत प्रतिनिधि सम्मानित : कन्या भ्रूण हत्या रोकने की मुहिम में बेहतर काम करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में सियालगुदरी पंचायत के मुखिया दीपक सिंह चौधरी, मुखिया आलोक सिंह चौधरी, पेटिया की मुखिया आशा देवी, गोपीनाथडीह के पंसस दिलीप रविदास, मुखिया सबिता देवी, पेटिया वार्ड सदस्य बलराम रवानी आदि शामिल हैं.