धनबाद : कोयलांचल में ठंड बढ़ गयी है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान गिर कर नौ डिग्री तक पहुंच गया. अगले एक-दो दिनों तक ठंड का प्रकोप जारी रहने की संभावना है. अगले सप्ताह एक बार फिर न्यूनतम तापमान बढ़ सकता है. इससे कंपकपाती ठंड से मुक्ति मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार से मौसम का मिजाज फिर बदलेगा.
न्यूनतम तापमान 13-14 डिग्री तक पहुंच सकता है. इससे दिन में ठंड कम रहेगी. रात में भी कंपकंपाती ठंड में थोड़ी कमी आयेगी. लेकिन, नये साल के आने से पहले एक बार फिर मौसम सर्द होने की संभावना है. मासांत तक फिर न्यूनतम तापमान में कमी आयेगी. नये साल का स्वागत ठंड के आगोश में ही होगी.