धनबाद: माडाकर्मियों की हड़ताल बुधवार को छठे दिन भी जारी रही. जिला मुख्यालय में दिन भर नाटकीय घटनाक्रम के बाद प्रशासन ने अपना रूख कड़ा कर लिया है. इधर झरिया, केंदुआ, पुटकी क्षेत्र के लोग आज भी दिन भर सड़कों पर बाल्टी-डेगची लेकर जाम लगाते रहे. स्थिति दिन पर दिन विस्फोटक होती जा रही है.
रात में हुई आपात बैठक : जलापूर्ति चालू कराने के लिए बुधवार की रात से ही जामाडोबा जल संयंत्र की पांच सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लागू कर दी गयी है. डीसी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में रात को वरीय अधिकारियों की बैठक में इस निर्णय पर मुहर लगी.
इसके अलावा हड़तालियों पर एस्मा (एसेंसियल सर्विसेज मेंटेनेंस एक्ट) लगाने पर भी विचार किया जा रहा है. जामाडोबा जल संयत्र में एडीएम (आपूर्ति) अशोक कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति की गयी है.