धनबाद: लुबी सकरुलर रोड स्थित ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल कार्यालय के बेहद जजर्र होने के बावजूद भवन की मरम्मत नहीं हो रही है. संबंधित विभागीय कार्यालयों में केवल पत्रचार ही हो रहा है.
वहीं कार्यालय कर्मचारियों की जान सांसत में है. हर एक-दो दिनों में किसी न किसी दीवार का प्लास्टर झड़ता है. इतना ही नहीं छत से ढलाई के टुकड़े गिरते हैं और उसका सरिया दिखने लगता है. कुछ महीने पहले अपने चेंबर में बैठे कार्यपालक अभियंता के सिर पर भी छत के टुकड़े गिरे थे, हालांकि उन्हें चोट नहीं लगी.
इसको लेकर विभाग ने कई बार संबंधित विभागीय कार्यालयों को पूरी रिपोर्ट भेजी है. बताया गया है कि कार्यालय भवन अब मरम्मत योग्य भी नहीं है. यह भी बताया गया है कि भवन में बरसात में कार्यालय चलने से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.