धनबाद: राज्य के 89 अंगरेजी माध्यम के सरकारी स्कूलों (मॉडल स्कूल) में नामांकन के लिए फॉर्म 21 से 28 मई तक मिलेगा. धनबाद के टुंडी व झरिया में मॉडल स्कूल संचालित है.
फॉर्म संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी या प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र से प्राप्त किया जा सकता है. फॉर्म नि:शुल्क मिलेगा. फॉर्म 21 से 28 मई तक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय व संकुल संसाधन केंद्र में जमा लिया जायेगा. नामांकन के लिए टेस्ट 28 जून को होगा.
नामांकन के लिए चयनित विद्यार्थियों का कक्षा छह में नामांकन लिया जायेगा. एक विद्यालय में 40 बच्चों का नामांकन होगा. कुल एक सौ अंक की परीक्षा होगी. अंगरेजी व गणित 30-30 अंक के एवं सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 40 अंकों की होगी. परीक्षा प्रखंड मुख्यालय स्थिति विद्यालय में होगी.