धनबाद: यूपीएससी 2012 में 156 रैंक पर रहे झरिया के मृत्युंजय बरनवाल को बरनवाल सेवा समिति धनबाद द्वारा बुधवार को सम्मानित किया गया. भुईंफोड़ स्थित सुभद्रा विवाह वाटिका में समारोह का उद्घाटन महाराजा अहिबरन जी की प्रतिमा पर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीएल बरनवाल ने माल्यार्पण कर किया गया. गीता लाल, सुभद्रा गुप्ता एवं अर्चना गुप्ता ने मंगलदीप जलाया. पीएन बरनवाल ने मृत्युंजय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
सेवानिवृत्त वाणिज्यकर उपायुक्त अनंत नारायण लाल ने मृत्युंजय को बधाई देते हुए कहा कि हमारा समाज दिनों दिन तरक्की के मार्ग पर अग्रसर है. हमारे समाज के युवा समाज के उत्थान में अपनी भागीदारी दें. मौके पर मृत्युंजय ने कहा कि सम्मान पाकर इतनी प्रसन्नता हो रही है जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. अगर लक्ष्य बनाकर तैयारी की जाये तो सफलता पाना कठिन नहीं.
वर्ष 97 बैच के आइएएस रहे सुनील बरनवाल के बाद समाज में मुङो मौका मिला. समारोह को समिति के नगर अध्यक्ष साधु शरण बरनवाल, सदानंद बरनवाल, महेंद्र प्रसाद, बालेश्वर प्रसाद, डॉ नरेश प्रसाद, केदार बरनवाल ने भी संबोधित किया. मौके पर जनार्दन बरनवाल, भुवनेश्वर बरनवाल, सुनील कश्यप, मनोज बरनवाल, प्रयाग बरनवाल, महेश मोदी, विजय बरनवाल, मालती प्रसाद, उषा बरनवाल आदि उपस्थित थे. समारोह में धनबाद के अलावा गोमो, पुटकी, कतरास, बाघमारा, झरिया, कुमारधुबी से समाज के लोग शरीक हुए. संचालन जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बरनवाल व धन्यवाद ज्ञापन परमेश्वर प्रसाद बरनवाल ने किया.