धनबाद: कार्मल स्कूल की छात्राओं को गंगा दामोदर एक्सप्रेस में आरक्षित सीट दिलाने में मदद नहीं करने और उनकी शिकायतों की अनदेखी करने के मामले में बिहार जीआरपी की स्कॉर्ट पार्टी के एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों और कोच टीटीई जनार्दन टोप्पो को निलंबित कर दिया गया है.
शनिवार की रात पटना जंक्शन पर धनबाद की छात्राओं के आरक्षित बर्थ पर रेलवे में ग्रुप डी की बहाली का एग्जाम देने आ रहे लड़कों ने कब्जा जमा लिया था.
जीआरपी, आरपीएफ और रेल प्रशासन ने छात्राओं और शिक्षकों की शिकायतों की अनसुनी कर दी थी. इधर इस सिलसिले में स्कूल प्रबंधन ने रेल डीएसपी से मिल कर शिकायत की.
क्या है शिकायत पत्र में
हम तीन शिक्षिकाएं, तीन सिस्टर एवं आठवीं-बारहवीं कक्षा की 34 छात्राओं के साथ पटना से कैंप कर लौट रही थीं. लेकिन हमें एस वन कोच में प्रवेश करने नहीं दिया गया. हमारे 38 रिजर्व बर्थ पर परीक्षार्थियों ने कब्जा कर लिया और कोच के दोनों गेट को जाम कर दिया. हमने वहां खड़ी पुलिस से मदद की गुहार लगायी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. फिर बी वन (एसी कोच) में कार्मल स्कूल, डिगवाडीह की छात्राओं व शिक्षिकाओं के लिए रिजर्व 62 बर्थ में हमने बैठने की जगह बनायी. शिकायत पत्र की प्रतिलिपि दिल्ली स्थित रेल भवन, रेलवे बोर्ड चेयरमैन एवं धनबाद के आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट को भी भेजी गयी है.
रेल भवन एवं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को भेजी शिकायत पत्र की प्रतिलिपि
कार्मल स्कूल, धनबाद ने सोमवार को डीआरएम कार्यालय और जीआरपी से मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की. शिक्षिका सोनाली सिंह ने बताया कि हमें परीक्षार्थियों से नहीं कर्मचारियों एवं अधिकारियों से शिकायत है. उन्हें रेलवे के ग्रुप डी की परीक्षा के लिए ट्रेन पकड़ना था, लेकिन जब हमने वहां मौजूद पुलिस से मदद मांगी तो उन्होंने हेल्प करने के बजाय अनदेखा क्यों किया. वो थोड़ी-बहुत भी मदद करते तो इतनी परेशानी नहीं होती. हालांकि रेल डीएसपी ने बताया कि दोषियों पर सुबह ही कार्रवाई कर दी गयी थी. उन्हें निलंबित किया जा चुका है. सनद हो कि दिघाघाट पटना स्थित तैरूमित्र आश्रम में कार्मल स्कूल, धनबाद एवं कार्मल स्कूल, डिगवाडीह की छात्राओं का दो दिनों का कैंप था. वहां से लौटने वक्त पटना स्टेशन पर काफी मशक्कत के बाद भी कार्मल स्कूल, धनबाद की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को सीट नसीब नहीं हुई थी. कोच एस वन में रिजर्व सभी सीटों पर परीक्षार्थियों ने कब्जा कर लिया था.
छेड़खानी की शिकायत नहीं
पटना रेल एसपी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने दूरभाष पर बताया कि मामले में एएसआइ श्याम सुंदर सिंह और कांस्टेबल रामप्रीत पासवान, दिनेश कुमार, कृति चंद्र कुजूर एवं चंद्रमोहन कुमार को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि छात्राओं के साथ छेड़खानी नहीं हुई थी. स्कूल प्रबंधन ने भी ऐसी शिकायत नहीं की है. लेकिन वहां मौजूद पुलिस को उनकी मदद करनी चाहिए थी, इसलिए प्रशासनिक लापरवाही देखते हुए पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. इधर, धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम दयानंद ने बताया कि गंगादामोदर ट्रेन के कोच टीटीई जनार्दन टोप्पो को छात्राओं को उनके आरक्षित बर्थ दिलाने की कोशिश करनी चाहिए थी, जो उन्होंने नहीं की. उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.
धनबाद मंडल ने जारी किये हेल्प लाइन नंबर
सीनियर डीसीएम ने बताया कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए चार हेल्प लाइन नंबर जारी किये गये हैं. इस नंबर पर चलती या खड़ी ट्रेन में किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर तुरंत फोन करें और पूरी जानकारी दें. रेल प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगा. ये नंबर हैं 9771426669, 0326222016, 0326222017 व 0326222018 . इन नंबरों पर सीधे धनबाद मंडल के अधिकारियों से बात हो जायेगी. तुरंत सहायता प्रदान की जायेगी.