नौ लोग घायल, इनमें चिकित्सक का परिवार भी
चिरकुंडा/मुगमा/धनबाद: रविवार की शाम एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल, ऑल्टो व मारुति वैन को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि नौ घायल हो गये. घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद सेंट्रल अस्पताल, धनबाद भेज दिया गया. घटना शाम लगभग सात बजे कुमारधुबी थाना क्षेत्र के मुगमा-चिरकुंडा पथ पर घटी. ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 37-5309 काफी तेज गति से चिरकुंडा की ओर जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कालीमंडा पानी टंकी के पास ट्रक ने अनियंत्रित होकर ऑल्टो (जेएच10एच 7602), मारुति वैन (जेएच 10एजे-1254) तथा पल्सर मोटरसाइकिल (जेएच 10एजेड 1688) को ठोंक दिया. बाद में सड़क किनारे चाय दुकान में टक्कर मारते हुए पानी टंकी की दीवार तोड़ खड़ा हो गया. दुर्घटना के बाद चालक व खलासी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए. हादसे में मुगमा के हीरा सिंह का पुत्र स्टार व कुमारधुबी के मैथन मोड़ निवासी दिलीप कुमार की मौत हो गयी. ऑल्टो में सवार निरसा निवासी डॉ एके सरकार की पत्नी बासंती सरकार व बेटा अनूप सरकार बुरी तरह घायल हो गये. डॉ सरकार को मामूली चोट पहुंची. मारुति वैन में सवार नवीन कुमार शर्मा, नीता शर्मा, मंजू शर्मा, नवनीत शर्मा व स्वप्न कुमार शर्मा भी घायल हो गये. अन्य घायलों में शिवलीबाड़ी निवासी एकराम एवं शेर अली हैं. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद भेज दिया गया. वैन में सवार सभी लोग महुदा के रहने वाले हैं. वे चिरकुंडा स्थित नेत्र अस्पताल से इलाज के बाद वापस हो रहे थे. घायलों में चाय दुकान पर बैठे लोग भी शामिल हैं.