धनबाद: डीआरडीए सभा कक्ष में शनिवार को बुनियाद 2013 कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन जिला कल्याण पदाधिकारी, डीइओ सह डीएसइ धर्म देव राय एवं डिप्टी डीएसइ एमके पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डीइओ श्री राय ने कहा कि लर्निग एनहेंसमेंट प्रोग्राम (एलक्ष्पी) पर सबके विचार जरूरी है. इसकी सफलता के लिए ग्राम शिक्षा समिति समेत सभी को कार्यक्रम की जानकारी होनी जरूरी है.
मध्य विद्यालय, धैया में इसकी शुरुआत हो चुकी है. इस कार्यक्रम को अच्छे से समङों और कार्यरूप देने का प्रयास करें. इसमें पहली-दूसरी कक्षा के बच्चों को हिंदी, अंगरेजी एवं गणित की शिक्षा दी जाती है.
कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल में गुणवत्ता युक्त शिक्षक-अधिगम सुनिश्चित करना है. इसमें खास कर उन बच्चों पर फोकस करना है, जो पढ़ने, लिखने एवं अंकगणितीय संक्रिया में पिछड़ रहे हैं. इसमें सीखने-सीखाने की गतिविधियों में समुदाय की सहभागिता भी सुनिश्चित करना है. कार्यक्रम का संचालन एडीपीओ विजय कुमार ने किया. इस मौके पर एपीओ शैलेंद्र कुमार व सदानंद समेत सभी बीइइओ एवं कर्मचारी आदि मौजूद थे.