धनबाद: जोनल आइजी मुरारी लाल मीणा ने टुंडी-ताराटांड़ मार्ग पर डीवीसी की लाइन से लगातार हो रही तार चोरी की घटनाओं पर रोक के लिए दोनों जिलों की पुलिस को संयुक्त अभियान चलाने को कहा गया है. ताराटांड़ गिरिडीह जिला में है.
तार की चोरी की घटनाओं की जानकारी मिलने के बाद जोनल आइजी मुरारी लाल मीणा मंगलवार को धनबाद पहुंचे. आइजी ने पुलिस कार्यालय में एसपी जतिन नरवाल, डीएसपी रामानंदन शर्मा, टुंडी थानेदार संतोष कुमार सुमन व ताराटांड़ थानेदार राणा सिंह के साथ बैठक की.
डीवीसी ने कार्रवाई को लिखा था : अप्रैल से मई तक चोरी की कुल पांच घटनाएं हुई है. दो लाख बीस हजार वाट करंट प्रवाहित तार को चोर उग्रवाद प्रभावित पहाड़ी व जंगल क्षेत्र के कोलाहीर, बिरंची व ताराटांड़ में काट लेते हैं. कंडक्टर भी चुरा लेते हैं. अभी भी तीन-चार दिन से बिजली आपूर्ति बाधित है. चोरी की तीन एफआइआर टुंडी थाने व दो गिरिडीह जिले के ताराटांड़ ओपी में दर्ज है. डीवीसी के अधिकारियों ने एसपी, डीआइजी व आइजी को पत्र लिखकर आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया था.