वहीं बैठक में कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओएआइ) के सदस्यों ने 10 दिसंबर से पहले पीआरपी की राशि का भुगतान करने व संबंधित मामला का निषपादन 10 दिसंबर से पहले करने की मांग की. इस पर श्री सिंह ने संभवत: 10 दिसंबर तक सभी परेशानियों को दूर करने की बात कही है. बैठक में सीसीएल के डीपी के अलावा कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी के स्थापना विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. अधिकारियों में वीवी सिंह, पीके सिंह, गोपाल कृष्णन, सौरभ दुबे, बीसीसीएल के भवानी बंद्योपाध्याय व एके सिंह आदि मौजूद थे.
Advertisement
600 कोल अधिकारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ
धनबाद : कोल इंडिया द्वारा गठित वन मैन कमेटी के अध्यक्ष सह सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को रांची स्थित कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कोल इंडिया में मैनपावर में कमी को दूर करने के लिए कोल अधिकारियों की पदोन्नति संबंधित मसलों पर चर्चा की गयी. उसमें […]
धनबाद : कोल इंडिया द्वारा गठित वन मैन कमेटी के अध्यक्ष सह सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को रांची स्थित कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कोल इंडिया में मैनपावर में कमी को दूर करने के लिए कोल अधिकारियों की पदोन्नति संबंधित मसलों पर चर्चा की गयी. उसमें नये स्केल के अाधार पर ई-8 के अधिकारियों को ई-9 में पदोन्नति देने , ई-7 के अधिकारियों को ई-8 में प्रमोशन देने आदि शामिल है. इसी क्रम में योग्यता के आधार पर चयनित कर अन्य अधिकारियों को पदोन्नति करने पर सहमति बनी.
सीएमओएआइ बीसीसीएल शाखा के महासचिव भवानी बंद्योपाध्याय ने बताया कि आज की बैठक के बाद कोल इंडिया के लगभग 600 अधिकारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है. कमेटी सारी प्रक्रिया को पूरा कर 10 दिसंबर को अपनी रिपोर्ट कोल इंडिया मुख्यालय को सौंपेगी. इसके लिए श्री सिंह ने एसोसिशन ने सभी सहयोग मांगा है. मालूम हो कि कोल इंडिया प्रबंधन ने अधिकारियों के प्रमोसन व मैन पावर में कमी को दूर करने के लिए वन मैन कमेटी का गठन किया है. इसके लिए सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह को अधिकृत किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement