धनबाद: प्रारंभिक स्कूलों में हो रही शिक्षक नियुक्ति में पांच चरण की काउंसलिंग हो चुकी है. अब इसके बाद छठे एवं सातवें चरण की काउंसलिंग की भी संभावना है. उपायुक्त केएन झा काउंसलिंग बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव भी भेज चुके हैं, लेकिन फिलहाल सरकार से इस संबंध में कोई आदेश नहीं आया है.
इस तरह छठे एवं सातवें चरण में खुद के चयन की उम्मीद लगाये बैठे अभ्यर्थियों में अब भी संशय बरकरार है. वे रोज डीएसइ कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. कार्यालय सूत्रों ने बताया कि छठे चरण की औपबंधिक मेधा सूची तैयार हो चुकी है. सरकार से आदेश मिलते ही उसे जारी कर दिया जायेगा. इसके साथ ही काउंसलिंग में शामिल हो चुके अभ्यर्थियों अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का इंतजार है. वे भी इस संबंध में कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. इधर विभाग ने 30 नवंबर तक काउंसलिंग प्रक्रिया व नियुक्ति पत्र वितरण की प्रक्रिया पूरा कर लेने का निर्देश दिया है.
कुल 504 पद रिक्त : 1-5वीं कक्षा (इंटर प्रशिक्षित) के 310 एवं 6-8वीं कक्षा (स्नातक प्रशिक्षित) के 62 पद रिक्त हैं. इंटर प्रशिक्षित में पारा 144 एवं गैर पारा में 166 पद रिक्त हैं. स्नातक प्रशिक्षित में पारा में 33 एवं गैर पारा में 29 पद रिक्त रह गये हैं. इंटर प्रशिक्षित में कुल 310 व उर्दू के 132 एवं स्नातक प्रशिक्षित में कुल 62 पद रिक्त रिक्त रह गये हैं.