धनबाद: गया पुल की सड़क 30 मई तक एक मीटर चौड़ी हो जायेगी. इसके लिए आठ लाख रुपये खर्च होंगे. काम मध्य मई में शुरू होगा. 17 अप्रैल को उपायुक्त ने इस रोड का निरीक्षण किया था और पुल के अंदर की सड़क के चौड़ीकरण की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
पुल के अंदर पूरब की ओर की माडा की पुरानी पाइप लाइन हटायी जायेगी. इसके लिए डीपीआर तैयार है. एनओसी के लिए पथ निर्माण विभाग को पत्र भेजा जा रहा है. वहां से एनओसी मिलते ही टेंडर के लिए इश्तेहार निकाला जायेगा. यह काम अगले सप्ताह तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. रेलवे को भी पत्र लिखा जा रहा है. चार दिनों तक नाला पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा.
पहले पाइप लाइन हटायी जायेगी . उसके बाद दो मीटर चौड़े नाला की चौड़ाई घटाकर एक मीटर कर दिया जायेगा . उसके ऊपर फुटपाथ बनेगा. इस बीच रेलवे के नाले से पानी के साथ आने वाले कचरे को रोकने के लिए वहां गेट लगाया जायेगा. इस काम को शनिवार और रविवार को किया जायेगा. स्कूल – कॉलेज जब बंद हो जायेंगे. जब ट्रैफिक कम होगी तभी काम शुरू होगा.