रांची/धनबाद: जेपीएससी द्वारा पांचवीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में इस बार प्रत्येक परीक्षार्थी अपना-अपना मार्क्स देख सकेंगे. पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से आयोग ने नयी व्यवस्था की है. रिजल्ट के साथ ही मार्क्स आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. प्रत्येक उम्मीदवार अपना रौल नंबर,नाम व जन्मतिथि के आधार पर व्यक्तिगत मार्क्स देख सकते हैं.
15 दिसंबर 2013 को आयोजित होनेवाली प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में इस बार एक लाख 15 हजार 233 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा के मद्देनजर राज्य के नौ जिलों में 241 केंद्र बनाये गये हैं. जिन नौ जिलों में परीक्षा होगी, उनमें रांची, देवघर, दुमका, कोडरमा, हजारीबाग, बोकारो, जमशेदपुर, लोहरदगा और पलामू शामिल हैं. रांची जिले में सबसे अधिक 51 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. आयोग द्वारा परीक्षार्थी को ओएमआर शीट (कार्बन कॉपी) घर ले जाने की छूट नहीं दी गयी. हालांकि परीक्षा के बाद परीक्षार्थी प्रश्न पत्र अपने घर ले जा सकेंगे. कुल 236 पदों पर नियुक्ति के लिए पीटी में जेनरल स्टडीज पेपर वन व टू की परीक्षा होगी.
पेपर वन में भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारत और विश्व का भूगोल, भारतीय राजनीति व आर्थिक स्थिति, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र और झारखंड की संस्कृति तथा पेपर टू में सामान्य विज्ञान, सामान्य बौद्धिक क्षमता, राज्य की वर्तमान स्थिति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व से संबंधित सवाल पूछे जायेंगे. प्रत्येक 100 अंकों के दो मल्टीपल च्वाइस ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे. नये पैटर्न के अनुसार पीटी में अब विभिन्न वैकल्पिक विषयों का एक प्रश्न पत्र समाप्त कर दिया गया है.