मोहलबनी: सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहलबनी में दहेजलोभी ससुराल वालों ने पहले बहू की आंख फोड़ी, फिर उसे जिंदा जला डाला. इलाज के दौरान बोकारो में बुधवार को उसकी मौत हो गयी.
घटना सोमवार दोपहर की है. बिहार के नवादा जिला के रोह थाना क्षेत्र के मरवा गांव निवासी बाबूलाल साव ने सुदामडीह थाना में की गयी अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी बेटी सुलेखा देवी (22) की शादी वर्ष 2009 में मोहलबनी निवासी वासुदेव साव के पुत्र मिथुन साव से हुई थी. सुलेखा को एक बच्च है. आरोप है कि सुसराल वाले एक लाख रुपये दहेज के लिए अक्सर उसे प्रताड़ित करते थे. उसको मारा-पीटा जाता था. इसी क्रम में सोमवार को काफी मारा-पीटा गया.
उससे भी जी नहीं भरा तो पहले सुलेखा की आंख फोड़ी, फिर जिंदा जला दिया. वाकये में वह 80 फीसदी जल गयी. जली अवस्था में उसको पहले धनबाद ले जाया गया और वहां से बोकारो के चास स्थित केएम मेमोरियल अस्पताल में भरती कराया गया. वहां इलाज के क्रम में बुधवार की शाम उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनने के बाद उसका पति मिथुन साव अस्पताल परिसर से फरार हो गया. अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना चास थाना को दी और शव मर्चरी में रखवा दिया. दर्ज प्राथमिकी में सुलेखा के पति, ससुर, सास चिंता देवी, भाई जीतन साव, बहन मालती कुमारी व रेणुका कुमारी को आरोपित किया गया है. सभी आरोपित फरार हैं.