27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक मोड़, धनसार, सरायढेला समेत आठ थाने हुए अपग्रेड

धनबाद : झारखंड बनने के बाद धनबाद जिला पुलिस के कई महत्वपूर्ण काम हुए हैं, लेकिन कई अधूरे भी रहे गये हैं. अलग राज्य गठन के बाद से ही जिले के कई थानों को अपग्रेड करने की अनुशंसा जिला पुलिस की अोर से की गयी थी. तीन-चार माह पहले बैंक मोड़, धनसार, सरायढेला, केंदुआडीह, पुटकी, […]

धनबाद : झारखंड बनने के बाद धनबाद जिला पुलिस के कई महत्वपूर्ण काम हुए हैं, लेकिन कई अधूरे भी रहे गये हैं. अलग राज्य गठन के बाद से ही जिले के कई थानों को अपग्रेड करने की अनुशंसा जिला पुलिस की अोर से की गयी थी. तीन-चार माह पहले बैंक मोड़, धनसार, सरायढेला, केंदुआडीह, पुटकी, कतरास जोड़ापोखर व सिंदरी थाने को अपग्रेड कर दिया गया. वैसे राज्य के अन्य थानों की तरह धनबाद के दर्जन भर से अधिक थाने ऑन लाइन हो गये हैं.
थानों के काम कंप्यूटर पर हो रहे हैं. टुंडी व बलियापुर थाना को विभक्त कर नया थाना बनाने की योजना पर अमल नहीं हो सका. उग्रवाद प्रभावित टुंडी में मनियाडीह थाना के लिए जमीन व राशि भी आवंटित हो चुकी है. निर्माण शुरू हुआ, लेकिन माओवादी धमकी के बाद काम बंद हुआ तो पांच वर्ष से बंद है. पूर्वी टुंडी अलग प्रखंड बनने के बाद पूर्वी टुंडी थाना के लिए राशि व जमीन आवंटित हुई लेकिन थाना नहीं बन सका.
बलिापुर थाना को विभक्त करने की योजना पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. टुंडी, तोपचांची, राजगंज, धनबाद, चिरकुंडा व निरसा थाना के लिए आधुनिक भवन बना. अलग राज्य बनने के बाद धनबाद में सिटी पेट्रोलिंग के लिए अाधा दर्जन नयी जिप्सी मिली. चौबीस घंटे जिप्सी से शहर में स्पेशल पेट्रोलिंग की जाती थी. एक दशक में ही यह योजना धराशायी हो गयी. जर्जर जिप्सी कबाड़ होकर ऑक्शन हो गयी. इस तरह लीमा के नाम से चलने वाली सिटी पेट्रोलिंग बाइक से टाइगर पेट्रोलिंग शुरू हुई थी वह भी बंद हो गयी. अलग राज्य बनने के बाद थानों को नये वाहन मिले थे जो जर्जर हो चुके हैं और कबाड़ घोषित किये जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें