17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर सड़कों पर उतरीं निगम की सिटी बसें

धनबाद : नगर निगम की सिटी बसों का परिचालन शुक्रवार से शुरू हुआ. ट्रायल बेसिक पर सिंदरी रूट में तीन बसों को चलाया गया. तीनों बसें खचाखच भरी थी. पहला दिन होने के कारण पैसेंजर से कोई भाड़ा नहीं लिया गया. श्रमिक चौक पर शाम चार बजे मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा कर […]

धनबाद : नगर निगम की सिटी बसों का परिचालन शुक्रवार से शुरू हुआ. ट्रायल बेसिक पर सिंदरी रूट में तीन बसों को चलाया गया. तीनों बसें खचाखच भरी थी. पहला दिन होने के कारण पैसेंजर से कोई भाड़ा नहीं लिया गया. श्रमिक चौक पर शाम चार बजे मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा कर बसों को रवाना किया.

खुद भी सिंदरी तक बसों की सवारी की. मेयर श्री अग्रवाल ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस पर एक साथ 12 बसों को उतारा जायेगा. सिंदरी के लिए नियमित रूप से बसें चलेंगी. इसके बाद कतरास, राजगंज समेत अन्य रूट के लिए बसों का परिचालन शुरू कराया जायेगा. ट्रायल के दौरान पार्षद जय कुमार, मेयर के सलाहकार रुपेश सिन्हा व अन्य पार्षद मौजूद थे.

सिंदरी पहुंचने के बाद भव्य स्वागत : सिंदरी पहुंचने के बाद मेयर का लोगों ने स्वागत किया. सिटी बस में मंथली पास लागू करने का आग्रह किया. मेयर ने कहा कि पास की भी व्यवस्था की जायेगी.

षडयंत्र के तहत रोकी गयी थी सिटी बसें : मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि षडयंत्र के तहत सिटी बसों को रोका गया था. झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने लगभग साल भर पहले निगम को हैंडओवर किया था. इसके बाद बसें खड़ी-खड़ी सड़ रही थी. छह माह पहले मेंटेनेंस के नाम पर 89 लाख का टेंडर निकाला गया था, जबकि मामूली खर्च में कुछ बसें सड़कों पर उतर गयी. 30-35 लाख में सभी बसों का मेंटेनेंस हो जायेगा.

20 रुपये में सिंदरी की सवारी
नगर निगम ने 20 रुपये में सिंदरी की सवारी कराने का निर्णय लिया है. जबकि टेंपो व प्राइवेट बस का किराया 30 रुपया है. मेयर के सलाहकार रूपेश सिन्हा ने बताया कि एक माह तक ट्रायल बेसिक पर 20 रुपया किराया लिया जायेगा. फायदा-नुकसान का आकलन के बाद भाड़ा बढ़ाया भी जा सकता है.

एक माह बाद निकाला जायेगा टेंडर
मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने बताया कि ट्रायल बेसिक पर एक माह तक निगम अपनी देखरेख में बसों का परिचालन करायेगा. उसके बाद टेंडर निकाला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें