निरसा: निरसा के चिकित्सक डॉ. एनएन कश्यप को लुभावने पेंशन स्कीम का सब्जबाग दिखा दो युवतियों ने दो लाख रुपये ठग लिये. अब डॉ कश्यप पुलिस की शरण में हैं.
अपनी शिकायत में डॉ कश्यप ने कहा है कि जनवरी माह में उन्हें एक महिला ने मोबाइल नंबर-07501715975 से फोन किया. उसने खुद का परिचय स्वाति बनर्जी के रूप में देते हुए एक प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का प्रतिनिधि बताया. महिला ने डा. एनएन कश्यप को एक लुभावने पेंशन स्कीम के बारे में जानकारी दी और इन्वेस्ट करने का आग्रह किया. चिकित्सक को स्कीम अच्छी लगी और उन्होंने हामी भर दी. इसके बाद उनके पास एक लड़का आया और दो लाख रुपया ले गया.
जब अगस्त 2013 तक स्कीम के तहत कोई रकम उन्हें नहीं मिली, तो संदेह हुआ. मोबाइल पर संपर्क करने पर मोबाइल स्विच्ड ऑफ मिला. अचानक अक्तूबर में फिर से फोन कर महिला ने तीन लाख और जमा कर पांच लाख की स्कीम में शामिल होने की बात कही. खुद को ठगा महसूस कर उन्होंने एसपी से भेंट कर सारी बातों को रखा.
.और डाला लालच का चारा
पुन: कॉल आने पर डॉ कश्यप ने दूसरी महिला निशा मुखर्जी को रकम लेने के लिए घर पर बुलाया. इस बार उन्होंने इसकी खबर स्थानीय पुलिस को दे दी. लेकिन पैसा लेने निशा नहीं आयी. उसने दो लड़कों को भेजा. लड़कों ने कैश लेने से इनकार किया, तो चिकित्सक ने इसकी खबर निशा को दी. निशा ने लड़कों को काफी डांटा. इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों युवकों को हिरासत में ले ली. हिरासत में लिये गये युवकों ने पुलिस को कई जानकारी दी है. युवकों के अनुसार, वे लोग युवतियों के लिए महज मैसेंजर के रूप में रकम कलेक्शन का काम करते हैं. पुलिस ने दोनों का धनबाद न्यायालय में बयान दर्ज करवा लिया है. पुलिस की एक टीम छापेमारी के लिए कोलकाता रवाना हो गयी है.