27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मदेव राम का तबादला धनबाद एरिया बोर्ड में

धनबाद: बिजली बोर्ड मुख्यालय ने टीआरडब्ल्यू (ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप) के कार्यपालक अभियंता धर्मदेव राम का तबादला धनबाद एरिया बोर्ड में कर दिया है. जबकि उनकी जगह पर चास के कार्यपालक अभियंता रामजी भगत को लाया गया है. यह जानकारी जीएम सुभाष कुमार सिंह ने दी. मंत्री ने की अधिकारियों के साथ बैठक : ऊर्जा मंत्री […]

धनबाद: बिजली बोर्ड मुख्यालय ने टीआरडब्ल्यू (ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप) के कार्यपालक अभियंता धर्मदेव राम का तबादला धनबाद एरिया बोर्ड में कर दिया है. जबकि उनकी जगह पर चास के कार्यपालक अभियंता रामजी भगत को लाया गया है. यह जानकारी जीएम सुभाष कुमार सिंह ने दी.

मंत्री ने की अधिकारियों के साथ बैठक : ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार की सुबह सर्किट हाउस में जीएम सहित विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि जितने ट्रांसफॉर्मर की धनबाद में जरूरत है, उससे सरप्लस यहां के लिए खरीद हुई है. अब जहां कहीं भी ट्रांसफॉर्मर जले, उसे तुरंत बदलें. मंत्री ने बाघमारा में सहायक अभियंता के घेराव करने के मामले में कहा कि कोई अधिकारी या कर्मचारी ऐसा काम नहीं करे कि पब्लिक का गुस्सा फूट पड़े. अधिकारी कर्मचारियों की सुरक्षा भी जरूरी है. लेकिन समय पर काम भी करें. यह सीख सबको दे दें.

दीपावली में बिजली गुल का मामला भी उठा : लोगों की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से पूछा कि दीपावली की शाम बिजली गुल रहने का क्या कारण था, क्या पहले से व्यवस्था नहीं की गयी थी. इस पर विभाग के लोगों ने बताया कि डीवीसी से शाम में पांच सौ मेगावाट बिजली की आपूर्ति अचानक कम हो गयी. इसीलिए यहां बिजली का आना-जाना लगा रहा.

पहले पाथरडीह ग्रिड की लाइन गड़बड़ हुई फिर पुटकी से भी गुल हुई. लेकिन रात दस बजे के बाद स्थिति सामान्य हो गयी. बाद में ऊर्जा मंत्री ने वहां उपस्थित लोगों से पूछा कि पहले से बिजली व्यवस्था में सुधार आयी है कि बदतर हुई है. इस पर लोगों ने पहले चुप्पी साधी फिर पूछने पर बताया कि स्थिति पहले से बेहतर हुई है लेकिन और सुधार की जरूरत है. इस पर मंत्री ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर तो भिजवा ही दिये हैं अगले साल से पांच सौ मेगावाट बिजली और रांची से यहां आने लगेगी. तब देखिएगा, सब ठीक हो जायेगा. स्वास्थ्य विभाग में सरप्लस चिकित्सक दिये गये हैं, अब इसमें भी सुधार जल्द ही हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें