धनबाद: बीसीसीएल समेत अन्य संस्थानों में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगी करने वाले पिंटू उर्फ प्रेम कुमार (नवी नगर नवादा) व रंजीत कुमार (नवादा) के खिलाफ पुलिस ने चाजर्शीट दाखिल कर दिया है.
धनबाद थाना के एसआइ सह मामले के अनुसंधानकर्ता बिरेंद्र पासवान ने मंगलवार को कोर्ट में आरोप पत्र समर्पित किया. दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी कर नौकरी देने के नाम पर रकम ठगी करने, जाली कागजात तैयार करने का आरोप है. दोनों अभियुक्त अभी न्यायिक हिरासत में धनबाद मंडल कारा में बंद है.
इस मामले में एक अन्य अभियुक्त बोरिंग रोड पटना निवासी रविश कुमार फरार चल रहा है. नालंदा के गिरियक निवासी आशिक कुमार (पिता रामधनी प्रसाद), जीतेंद्र कुमार (पिता मनीष साव)व गुंजन कुमार (पिता-प्रमोद सिंह) की शिकायत पर उक्त जालसाज पकड़े गये थे. पुलिस ने स्टेशन रोड व रांगाटांड़ के होटल में छापामारी कर दोनों को पकड़ा था. रविश भागने में सफल रहा.