धनबाद: टेलीफोन विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर मनीष चंद्र मिश्र का बैग काट कर गुरुवार को 30 हजार पांच सौ रुपये उड़ा लिये गये. इंजीनियर रिक्शा से धनसार भूदा महावीर नगर स्थित घर लौट रहे थे.
मेन पोस्ट ऑफिस से रकम निकाल वह बैग में रखकर रिक्शा पर घर से लिए निकले. रिक्शा चालक ने एक और सवारी बैठा लिया. लिंड्से क्लब रोड में जाकर रिक्शा पर बैठा युवक उतर गया.
बैग से पास बुक गिरा तो देखा कि नीचे कटा हुआ है. पैसे गायब है. उन्होंने रिक्शा चालक को बैंक चलने को कहा ताकि वह फिर से रकम निकाल सकें तो रिक्शावाले ने टायर पंक्चर होने का बहाना बना जाने से इनकार कर दिया. पीड़ित ने धनबाद थाना में रकम गायब होने की लिखित सूचना दी है. मामले में रिक्शा वाला की भी संलिप्तता है. शहर में पहली बार ऐसी घटना घटी है.