धनबाद: जीटी रोड स्थित होटल सेवेंथ हेवेन के मालिक रामलाल मंडल के पुत्र प्रदीप मंडल सोमवार की सुबह आठ बजे सकुशल अपने घर लौट आये. 25 दिनों के बाद रविवार की शाम छह बजे अपहर्ताओं ने उन्हे मुक्त करने की सूचना दी. कार से मोकामा स्टेशन से कुछ दूरी पर रात के 12 बजे उतार दिया. प्रदीप ने घरवालों को फोन किया. उसके भाई व मामा समेत अन्य लोग मोकामा से बरवाअड्डा ले आये. सोमवार की सुबह आठ बजे प्रदीप अपने घर पहुंचे.
दोपहर बाद पुलिस वालों को प्रदीप के लौट आने की सूचना दी गयी. शाम को एसपी जतिन नरवाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी होटल कारोबारी के घर पहुंचे. एसपी ने अपहरण व अपहर्ताओं के संबंध में प्रदीप से जानकारी ली. बरवाअड्डा जीटी रोड होटल से बड़ा जमुआ स्थित घर लौटते समय 17 अप्रैल की आधी रात को अपराधियों ने प्रदीप का अपहरण कर लिया था. उनकी वेगन आर कार रास्ते में ही छोड़ दी थी. रिहाई के लिए चार करोड़ रुपये फिरौती मांगी जा रही थी. सूचना है कि 50 लाख रुपये में डील हुई.
लेकिन न तो परिजन और न ही पुलिस इसे मान रहे हैं. पुलिस फोन कॉल डिटेल्स के आधार पर कोलकाता, ओड़िशा, बिहार में छापामारी कर रही थी. लेकिन उन्हें अपहर्ताओं का सुराग नहीं मिला. प्रदीप से पूछताछ करने वालों में डीएसपी रामानंदन शर्मा, अमित कुमार, गोविंदपुर इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार राय, बरवाअड्डा थानेदार अजय पंजिकार, सरायढेला थानेदार शंकर कामती भी शामिल थे.