धनबाद: बॉलीवुड के ‘बैडमैन’ गुलशन ग्रोवर ने कहा कि दिल्ली-मुंबई की तरह धनबाद भी एडवांस है. यहां आने के पहले मेरी धारणा थी कि धनबाद कोई कस्बा होगा. लेकिन यहां आने के बाद देखा कि सब कुछ तो दिल्ली-मुंबई की तरह ही है. बहुत अच्छा शहर लगा. धनबाद के लोग भी काफी अच्छे हैं. काफी प्यार मिला. धनबाद मैं फिर आऊंगा. वह आज मेगा प्रोपर्टी एक्सपो में भाग लेने आये हुए थे. पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने अपनी फिल्मी कॅरियर के बारे में कुछ बातें शेयर की. कहा कि फिल्मों में बैडमैन हूं. लेकिन रियल लाइफ में साधारण व्यक्ति हूं. रामलीला में रावण का रोल जो करता है क्या असली जिंदगी में रावण होता है! सभी अच्छे होते हैं. मैं भी अपना रोल निभा रहा हूं. बैडमैन से मैं पोपुलर हुआ.
राजनीति?.. ना बाबा ना
राजनीति में आना चाहते हैं क्या. सवाल के जवाब में श्री ग्रोवर ने कहा कि ना बाबा ना. कलाकार हूं. कला के क्षेत्र में मैं अपनी पूरी जिंदगी समर्पित कर दूंगा. राजनीति में कभी नहीं आऊंगा.
..जीवन में बहुत कुछ बाकी है
30 साल के कैरियर में मैंने बहुत सारी फिल्में की. श्रीराम कॉलेज से एम कॉम करने के बाद फिल्म एकेडमी स्कूल में इंट्री ली. इसी स्कूल में टीचर बना. रॉकी मेरी पहली फिल्म है. अनिल कपूर यहां ट्रेनिंग लेने आये हुए थे. उनके पिता ने मुङो हम पांच में काम करने का मौका दिया. इसके बाद लगातार मैं काम करते आ रहा हूं.
हॉलीवुड में रास्ता बनाया..
हॉलीवुड की फिल्मों में पहली बार मैंने काम किया. देश की कला को विदेश ले जाने का काम किया. वर्ष 1996 में जंगल बुक-2 रिलीज हुई. पहला कॉमर्शियल कलाकार हूं जो बॉलीवुड का रास्ता बनाया. आज कई कलाकार वहां काम करते हैं.