-न्यू दिल्ली कॉलोनी बीसीसीएल की, वह देखेडेंगू का खौफ. स्वास्थ्य विभाग ने पल्ला झाड़ावरीय संवाददाता, धनबाद न्यू दिल्ली कॉलोनी धनसार में बुखार से तप रहे लोगों का इलाज करने पर स्वास्थ्य विभाग ने हाथ खड़े कर लिये है. विभाग का कहना है कि यह क्षेत्र बीसीसीएल के अंतर्गत आता है, लेकिन कई बार विभाग की ओर से कैंप के साथ कंटेनर सर्वे कराया गया. अब आगे का काम बीसीसीएल को करना है. इस संबंध में प्रबंधन को पत्र भी लिखा है. लेकिन कोई पहल नहीं की जा रही है. जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. जीसी वर्मा ने बताया कि कॉलोनी में कभी साफ सफाई नहीं होती है. नालियां भरी रहती हैं. पूरी कॉलोनी को हमलोगों ने संवेदनशील घोषित किया है. वहां कई घरों के सर्वे में डेंगू का लार्वा मिला था. इधर, सोमवार की शाम पीएमसीएच में भरती करायी गयी बच्चियों की तबियत स्थिर बनी हुई है. दोनों का एलाइजा टेस्ट अब तक नहीं हो पाया है. बॉक्स जिले में 50 जगहों पर मिला डेंगू का लार्वाजिला मलेरिया विभाग ने हाल में जिले के कई जगहों में डेंगू को लेकर कंटेनर सर्वे चलाया था. पूरे जिले में लगभग 25 सौ घरों में जाकर लार्वा की तलाश की गयी. इसमें 50 जगहों पर डेंगू का लार्वा पाया गया है. बताया जाता है कि नयी दिल्ली कॉलोनी, लोयाबाद, कुस्तौर, भूली, धैया सहित कई जगहों पर डेंगू का लार्वा पाया गया. खास बात यह है कि यह सभी जगह लगभग बीसीसीएल के काॅलोनी या इलाकों में आते हैं. कोट नयी दिल्ली कॉलोनी में कई जगहों पर डेंगू के लार्वा मिला था. इस पर बीसीसीएल को पत्र लिखकर अवगत कराया था, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई पहल नहीं की गयी है. डा. जीसी वर्मा, जिला मलेरिया पदाधिकारी.
BREAKING NEWS
-???? ?????? ?????? ???????? ??, ?? ????
-न्यू दिल्ली कॉलोनी बीसीसीएल की, वह देखेडेंगू का खौफ. स्वास्थ्य विभाग ने पल्ला झाड़ावरीय संवाददाता, धनबाद न्यू दिल्ली कॉलोनी धनसार में बुखार से तप रहे लोगों का इलाज करने पर स्वास्थ्य विभाग ने हाथ खड़े कर लिये है. विभाग का कहना है कि यह क्षेत्र बीसीसीएल के अंतर्गत आता है, लेकिन कई बार विभाग की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement