27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? ???????? ???????? ?? ????–

कोल पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक–फोटो – धनबाद. कोल पेंशनर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक मंगलवार को सीसीडब्ल्यूओ स्थित सामुदायिक केंद्र में अध्यक्ष रामानुज प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक के प्रारंभ में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गणेश सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. वक्ताओं ने कहा कि गणेश […]

कोल पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक–फोटो – धनबाद. कोल पेंशनर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक मंगलवार को सीसीडब्ल्यूओ स्थित सामुदायिक केंद्र में अध्यक्ष रामानुज प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक के प्रारंभ में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गणेश सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. वक्ताओं ने कहा कि गणेश सिंह ने एसोसिएशन के गठन में अहम भूमिका निभाई थी. उनके निधन से संघ को अपूरणीय क्षति हुई है. कहा कि हम सब एकताबद्ध हो कर उनके अधूरे कार्य को पूरा करें व संगठन को उद्देश्यपूर्ण बनाये, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी. 30 नवंबर तक कोर्ट ने दिया है समय : रामानुज प्रसाद बैठक के दौरान पेंशनर्स को अध्यक्ष रामानुज प्रसाद ने बताया कि पेंशन वृद्धि व अन्य मांगों के संबंध में मामला उच्च न्यायालय (दिल्ली) में चल रहा है. उसमें न्यायालय ने कोयला मंत्रालय, कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफ) व कोल इंडिया को दो जुलाई तक नोटिस का जवाब देना था, लेकिन सीएमपीएफ को छोड़ कर अन्य ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है, जिस कारण सुनवाई में विलंब हो रही है. श्री प्रसाद ने बताया कि अब न्यायालय ने 30 नवंबर तक अंतिम समय दिया है. उक्त समय तक जवाब नहीं देने पर उच्च न्यायालय से एकतरफा कार्रवाई की अपील की जायेगी. बैठक में दयाशंकर शुक्ला, एसएन सिंह, मदन सिंह, शशिभूषण सिन्हा, आरएन मिश्रा, एके मधु, आरपी श्रीवास्तव, प्रयाग राम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें