धनबाद: रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित जीवन ज्योति स्कूल के स्पेशल बच्चे दीपावली स्पेशल दीये बना रहे हैं. स्कूल प्रबंधन के मुताबिक इससे ये बच्चे भविष्य में आत्मनिर्भर हो पायेंगे.
यहां की मोमबत्ती का स्पेशल ऑर्डर
दुर्गापूजा के बाद से ही दीपावली स्पेशल दीये एवं मोमबत्ती का निर्माण शुरू हो जाता है. हालांकि स्कूल में पूरे साल सामान्य मोमबत्ती का भी निर्माण होता है, जिससे सेवेंटीन डिग्री होटल में कैंडल लाइट डिनर होता है. यह होटल सबसे बड़ा खरीदार भी है. इसके साथ ही खास मौकों के लिए ग्रिटिंग कार्ड भी बच्चों के बनाये यहां मिलते हैं.
यहां से भी आता है ऑर्डर : इनर व्हील क्लब, रोटरी क्लब, उपायुक्त आवास, पार्क क्लिनिक आदि.
एक हिस्सा मुनाफा बच्चों को : इन दीयों व मोमबत्ती की बिक्री का एक हिस्सा बच्चों को टोकन मनी के तौर पर बाल दिवस के दिन दिया जाता है. इसका निर्माण मूक वधिर व वयस्क मंदबुद्धि बच्चे शिक्षकों की देखरेख में करते हैं.