डीबीए चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट चार से धनबाद. डीसीए व डीएसए रेलवे की मेजबानी में डीबीए चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चार नवंबर से रेलवे स्टेडयिम में किया जा रहा है. डीसीए के महासचिव विनय सिंह ने बताया कि इसमें कुल चार टीमें भाग लेंगी. इसका आयोजन टी 20 के आदार पर होगा. प्रतिदिन दो मैच खेले जायेंगे. पहला मैच सुबह नौ बजे से व दूसरा मैच दोपहर 12.30 बजे से होगा. खिलाड़ रंगीन पोशाक में होंगे जबकि मैच सफेद गेंद से खेला जायेगा. विजेता चीम को 15000 व उपविजेता टीम को 10000 की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप मिलेंगे. इसके लिए चारों टीमों की घोषणा कर दी गयी है जो इस प्रकार है : अशोका बिल्डर्स एकादश : मनीषवद्दन (कप्तान), कृषाणु चक्रवर्ती, जहांगीर आलम, रवि कुमार, उत्कर्ष भाष्कर, अजय कुमार गौड़, संतोष कुमार यादव, निखिल कुमार, अरबिंद कुमार रघु, हिमांशु कुमार, गुरदीप सिंह, प्रशांत ठाकुर, सोमेन दास, संजय शर्मा, तारिक अजीज. कोच- रितम डे, प्रायोजक : अशोक पांडेय. अंसार इंडिया एकादश : सुब्रतो घोष (कप्तान),ब्रजेश्वर चट्टराज, पुरुषोत्तम सिंह, रजनीश कुमार, सलीम अंसारी, गणेश चांद, शिवम कुमार, विवेक सिंह, नितेश कुमार, मिथिलेश कुमार, मो साकिब, कमलेश कुमार महतो, सविनाश ठाकुर. कोच : तापस सरकार. आरआर डायनामाइट एकादश : रतन कुमार (कप्तान), आफताब आलम, हर्ष शर्मा, शिवम शर्मा, रंजीत रवानी, श्रेष्ठ , अमन कुमार, टिंकू तांती, पंकज प्रजापति, अवि अहसान हंस, प्रतीक रंजन, अभिजीत सिंह, सुजीत राय, नारायण नोनियां, महफूज आलम. कोच : मनोज कुमार सिंह, प्रायोजक : राजेश सिंह व रियाज खान, नालंदा बिल्डर्स एकादश : नवल किसोर सिंह (कप्तान), सिकंदर हयात, विवेक सिंह, रोहित झाझंरी, भागीरथ रजवार, आदित्य नारायण , राहुल घोष, आदित्यराज, धीरज सिंह, राजू प्रसाद, फहीम अंसारी, जीशानअली, इब्ने हसन खान, सुमन दंत सिंह, रविंदर सिंह. कोच : सीएम झा. प्रायोजक : अनील सिंह, आलोक झा.
BREAKING NEWS
????? ??????? ?????? ??????? ??? ??
डीबीए चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट चार से धनबाद. डीसीए व डीएसए रेलवे की मेजबानी में डीबीए चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चार नवंबर से रेलवे स्टेडयिम में किया जा रहा है. डीसीए के महासचिव विनय सिंह ने बताया कि इसमें कुल चार टीमें भाग लेंगी. इसका आयोजन टी 20 के आदार पर होगा. प्रतिदिन दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement