झामुमो का बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष गिरफ्तारभू-अर्जन मुआवजा घोटालावरीय संवाददाता, धनबाद तिलाटांड़ भू-अर्जन मुआवजा घोटाला में गुरुवार की सुबह पुलिस ने तेतुलमारी शक्ति चौक से रतिलाल टुडू को गिरफ्तार कर लिया. रतिलाल झामुमो बाघमारा प्रखंड का अध्यक्ष है. पेशी के बाद कोर्ट ने रतिलाल को न्यायिक हिरासत में धनबाद जेल भेज दिया. छापामारी टीम में बैंक मोड़ इंस्पेक्टर-सह-कांड के अनुसंधानकर्ता मो. अलीमुद्दीन व भूली ओपी प्रभारी अमित गुप्ता शामिल थे. भू-अर्जन मुआवजा घोटाला में रतिलाल को पुलिस किंगपिन मान रही है. वह कई महीने से फरार चल रहा था. इस मामले में पुलिस पहले ही धनबाद के पूर्व डीएलएओ उदयकांत पाठक को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि जेल में बंद जोड़ापखर पैक्स के प्रबंधक अनूप कुमार महतो, चेयरमैन सखीचंद महतो, बिचौलिया आलोक बरियार, बिपिन कुमार, अनिल सिन्हा, संजय कुमार महतो को रिमांड कर चुकी है. धनबाद व धनसार थाने में भूमि घोटाला से संबंधित चार मामले दर्ज हैं. तत्कालीन डीएलएओ विज्ञान नारायण प्रभाकर की ओर से धनबाद थाना में तिलाटांड़ आवासीय योजना में मुआवजा घोटाला से संबंधित कांड संख्या 657-2015 दर्ज है. पूर्व डीएलओ उदयकांत पाठक, लाल मोहन नायक, भू-अर्जन कायर्लय के कर्मचारी हरीश अमीन, अनुपमा कुमारी, अभिलाष श्रीवास्तव, भोला साव, शंकर साव, आलोक महतो नामजद हैं. भोला साव, शंकर साव, आलोक महतो के पता-ठिकाना का सत्यापन नहीं हो पा रहा है. इधर, एक ने किया सरेंडर इसी मामले में एक अन्य आरोपी अभिलाष श्रीवास्तव ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत में सरेंडर कर जमानत अर्जी दायर की. अदालत ने उभय पक्षों की बहस सुनने के बाद उसे जेल भेज दिया. जमानत अरजी पर आदेश सुरक्षितजेल में बंद विपीन कुमार राव की ओर से दायर जमानत अर्जी पर गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई हुई. अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रखा. विपीन ने तीन अक्तूबर 15 को अदालत में सरेंडर किया था.
BREAKING NEWS
?????? ?? ??????? ?????? ??????? ????????
झामुमो का बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष गिरफ्तारभू-अर्जन मुआवजा घोटालावरीय संवाददाता, धनबाद तिलाटांड़ भू-अर्जन मुआवजा घोटाला में गुरुवार की सुबह पुलिस ने तेतुलमारी शक्ति चौक से रतिलाल टुडू को गिरफ्तार कर लिया. रतिलाल झामुमो बाघमारा प्रखंड का अध्यक्ष है. पेशी के बाद कोर्ट ने रतिलाल को न्यायिक हिरासत में धनबाद जेल भेज दिया. छापामारी टीम में बैंक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement