धनबाद. धनबाद समेत पूरे राज्य में सुखाड़ की स्थिति है लेकिन राज्य सरकार को इसकी जरा भी फिक्र नहीं है. केंद्र और राज्य सरकार गलत आंकड़ा प्रस्तुत कर रही है. इसके खिलाफ जेएमएम 29 अक्तूबर को रणधीर वर्मा चौक पर महाधरना देगा. यह जानकारी मंगलवार को पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश टुडू और पवन महतो ने दी.
कहा कि राज्य सरकार का पूरा ध्यान बिहार चुनाव पर है यहां के किसानों पर नहीं. पवन महतो ने कहा कि सुखाड़ को लेकर जिला स्तरीय टीम ने जिले का सर्वे किया. यहां 70 से 80 फीसदी धान की फसल सूख चुकी है. महंगाई पर इस सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. मौके पर हेमंत सोरेन, हेमंत रवानी, डोरा मंडल, ऐतवारी सोहन सोरन सहित अन्य लोग उपस्थित थे.