27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला ने मुंबई मेल में चेन स्नैचर को दबोचा

धनबाद: पटना में गन्ना अधिकारी के पद पर कार्यरत और सिंदरी डोमगढ़ निवासी वेदव्रत कुमार की पत्नी गीता कुमारी ने मंगलवार को हिम्मत दिखाते हुए गया रेलवे स्टेशन में एक चेन स्नैचर को धर दबोचा. बाकी का काम यात्रियों ने किया. मुकेश कुमार नामक बदमाश को यात्री रह-रह कर तब तक पीटते रहे, जब तक […]

धनबाद: पटना में गन्ना अधिकारी के पद पर कार्यरत और सिंदरी डोमगढ़ निवासी वेदव्रत कुमार की पत्नी गीता कुमारी ने मंगलवार को हिम्मत दिखाते हुए गया रेलवे स्टेशन में एक चेन स्नैचर को धर दबोचा. बाकी का काम यात्रियों ने किया. मुकेश कुमार नामक बदमाश को यात्री रह-रह कर तब तक पीटते रहे, जब तक कि ट्रेन धनबाद स्टेशन नहीं पहुंच गयी. धनबाद जीआरपी में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी मुकेश गया के कोच थानांतर्गत मोक गांव निवासी राम सागर सिंह का पुत्र है.

क्या है मामला : गीता कुमारी ने बताया कि गया में वह अपनी ननद के घर से लौट रही थी. मंगलवार को गया स्टेशन में डाउन मुंबई मेल में, जिसमें एस फाइव की सीट नंबर 62 उनके नाम से आरक्षित था, पर बैठने के लिए सवार हुई. वह अकेली थी. गेट से वह अंदर आयी तो देखा कि दूसरे गेट पर एक युवक खड़ा था. ट्रेन जैसे ही गया स्टेशन से खुली तो उस युवक ने महिला के गले में हाथ डाल कर सोने की चेन छीनने का प्रयास किया. गीता ने उसका हाथ पकड़ लिया और चोर-चोर चिल्लाने लगी. यात्री जुट गये और बदमाश पकड़ लिया गया. इस बीच ट्रेन ने गति पकड़ ली. किसी यात्री ने रेलवे कंट्रोल को घटना की जानकारी दी. जीआरपी हरकत में आ गयी. यात्री आरोपी युवक को ट्रेन में बांध कर पीटते हुए ला रहे थे.

गोमो में उतरने से इनकार : गोमो स्टेशन पहुंचने के बाद जीआरपी थाना प्रभारी बैजू उरांव ट्रेन पर चढ़े और गीता कुमारी को उतर कर मामला दर्ज करवाने को कहा. लेकिन महिला पुलिस वालों से अड़ गयी. उन्होंने कहा कि वह धनबाद में ही उतरेगी. गोमो जीआरपी प्रभारी भी साथ हो लिए. धनबाद स्टेशन पहुंचने पर धनबाद जीआरपी में बैठकर मामला दर्ज करवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें