धनबाद: कोर्टमोड़ स्थित सदर अस्पताल व गांधी रोड स्थित एसएसएलएनटी अस्पताल के ओपीडी का कार्य प्रभावित हो रहा है. कारण जिले से 17 अनुबंधित चिकित्सकों को स्थायी हो जाना है.
सभी चिकित्सक सरकारी आदेश के अनुसार धनबाद छोड़ सचिवालय में अपनी हाजिरी बना रहे हैं. इधर, सदर ओपीडी में डॉ कुमार गौतम, नौशाद अली खान की जगह खाली हो गयी है, जबकि एसएसएलएनटी के ओपीडी में केवल तीन महिला चिकित्सक डॉ अनिता, डॉ अन्नपूर्णा व डॉ सीमा ही बैठ रही हैं. जबकि डॉ विभूति नाथ सहित दो चिकित्सक भी रांची चले गये हैं.
दूसरी ओर, सदर ओपीडी में दवा नहीं रहने से अब मरीज भी नहीं आ रहे हैं. पहले औसतन साठ मरीज आते थे. अब बीस-पच्चीस मरीज ही आ रहे हैं. इधर, ओपीडी में एंटी रैबीज वैक्सिन भी खत्म हो गयी है.