धनबाद: कहते हैं जवां की दिलों की धड़कन थिरकने को मजबूर कर देती है. शुक्रवार को शहर की हृदयस्थली में जब सैकड़ों छात्र-छात्रओं की इंद्रधनुषी झांकियां निकलीं तो बारिश ने भी थोड़ी देर के लिए अपनी गति थाम ली.
मौका था विभावि का 19वां युवा महोत्सव झूमर-2013 का, जिसमें 17 कॉलेजों के 650 छात्र एकत्र हुए थे. सामाजिक कुरीतियों को चित्रित करतीं सांस्कृतिक झांकियां व विविधता में एकता तथा राष्ट्र भक्ति का संदेश देते समूह गान के साथ महोत्सव शुरू हुआ. इस तीन दिवसीय महोत्सव का मेजबान जीएन कॉलेज धनबाद है.
शुक्रवार को न्यू टाउन हॉल में उद्घाटन मुख्य अतिथि पशुपालन व आपदा विभाग के मंत्री मन्नान मल्लिक ने किया. विशिष्ट अतिथि विभावि की डीएसडब्ल्यू मंजुला सांगा थीं.
अध्यक्षता जीएन कॉलेज शासी निकाय के उपाध्यक्ष आरएस चहल ने की तथा संचालन प्रो. अरविंद कुमार ने किया. जीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ पी शेखर ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों का स्वागत किया. धन्यवाद ज्ञापन मंजुला सांगा ने किया. इसके पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा जीएन कॉलेज की छात्रओं द्वारा विभावि के कुल गीत के साथ उद्घाटन समारोह की शुरुआत हुई.