धनबाद: राज्य स्थापना दिवस पर इस वर्ष भी जिले के सभी सरकारी भवन जगमगायेंगे. साथ ही शहर का हर चौक-चौराहा को भी सजाया जायेगा. गुरुवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में 15 नवंबर को स्थापना दिवस पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा बच्चों के लिए निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
शहर की सफाई कराने का भी आदेश दिया गया. सभी सीओ को अंचल कार्यालय में कैंप लगा कर म्यूटेशन करने तथा सभी बीडीओ को कैंप लगा कर केसीसी बांटने का आदेश दिया गया. जिला सांस्कृतिक परिषद को बैडमिंटन, कराटे प्रतियोगिता आयोजित करने तथा कला भवन में पेंटिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता कराने के लिए कहा गया. शाम में न्यू टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
मोतियाबिंद जांच शिविर लगेगा : स्थापना दिवस पर पीएमसीएच परिसर में मोतियाबिंद जांच शिविर लगेगा. इसकी जिम्मेवारी पीएमसीएच प्रबंधन को दी गयी. बैठक में सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे.