बस्ताकोला: सीएमडी टीके लाहिड़ी व डीटी डीसी झा सोमवार को कुसुंडा क्षेत्र की विश्वकर्मा परियोजना पहुंचे. परियोजना, जोड़िया, धनसार-इंडस्ट्री की सीमा व माइंस रेस्क्यू की बाउंड्रीवाल का निरीक्षण करने के बाद श्री लाहिड़ी ने अधिकारियों को चालू वित्तीय वर्ष में निर्धारित 20 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य हर हाल में हासिल करने का निर्देश दिया.
इसके लिए उन्होंने कई टिप्स भी दिये. परियोजना के नक्शा का अवलोकन करते हुए अधिकारियों से कहा कि धनबाद-झरिया मार्ग से सौ मीटर छोड़ कर कंबाइंड, जीरो व टॉप सीम चालू कर 15 मिलियन टन कोयला निकाला जा सकता है.
अगर अधिकारी पूरी निष्ठा व सजगता से काम करें, तो विश्वकर्मा परियोजना कतरास के कोयला उत्पादन का रिकॉर्ड तोड़ सकता है. श्री लाहिड़ी ने काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दिया. मौके पर महाप्रबंधक एके सिंह, परियोजना पदाधिकारी डीके मिश्र, भूषण कुमार, ए सरकार मौजूद थे.