धनबाद: महिला थाना की पुलिस ने शनिवार को हाउसिंग कॉलोनी स्थित किड्स प्ले स्कूल व जेसी मल्लिक रोड हीरापुर में आस्था आकृति अपार्टमेंट में छापामारी की, लेकिन कोई नहीं मिला.
चार दिन पूर्व पुलिस लाइन स्थित एक रेस्टोरेंट के सामने महिला मधु सेनगुप्ता एक छात्र को सेक्स रैकेट में शामिल करने की कोशिश में पकड़ी गयी थी. महिला थाना में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया था. छात्र की शिकायत पर शनिवार को पुलिस टीम उसे साथ में लेकर हाउसिंग कॉलोनी के स्कूल के प्रिंसिपल की तलाश में गयी. छात्र ने नौकरी के लिए वहीं बॉयोडाटा दिया था. वह बॉयोडाटा महिला के हाथ लग गया था. उसमें दर्ज फोन नंबर से छात्र से संपर्क कर गुमराह करने की कोशिश की गयी.
प्रिंसिपल के नहीं मिलने पर पुलिस हीरापुर गयी. महिला ने वहां एक फ्लैट में कार्यालय चलाने की बात कही थी. वहां भी कोई नहीं मिला. पुलिस ने कहा कि महिला मधु सेनगुप्ता लड़कियों को फ्लैट में ही बुलाती थी और नौकरी देने के नाम पर सेक्स रैकेट में शामिल करती थी. मधु सेनगुप्ता की तरह कई महिलाएं है, जो लड़कियों को नौकरी दिलाने के नाम पर सेक्स रैकेट में शामिल करती हैं. ऐसी महिलाओं की कुंडली पुलिस खंगाल रही है.