27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढुल्लू ने पुलिस कस्टडी से वारंटी को छुड़ाया

कतरास: जेवीएम नेता और विधायक ढुल्लू महतो ने बरोरा पुलिस के हाथों गिरफ्तार वारंटी राजेश गुप्ता को बलपूर्वक छुड़ा लिया. पुलिस ने रविवार को दोपहर 12 बजे के लगभग राजेश को उसके निचितपुर स्थित आवास से पकड़ा था. इस सिलसिले में ढुल्लू और उनके 35-40 समर्थकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. राजेश गुप्ता ढुल्लू […]

कतरास: जेवीएम नेता और विधायक ढुल्लू महतो ने बरोरा पुलिस के हाथों गिरफ्तार वारंटी राजेश गुप्ता को बलपूर्वक छुड़ा लिया. पुलिस ने रविवार को दोपहर 12 बजे के लगभग राजेश को उसके निचितपुर स्थित आवास से पकड़ा था. इस सिलसिले में ढुल्लू और उनके 35-40 समर्थकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. राजेश गुप्ता ढुल्लू के करीबी हैं.

रंगदारी में आरोपित है राजेश गुप्ता: ए मित कोल इंटरप्राइजेज धनबाद के डीओ पर गत 20 अप्रैल को दो ट्रक मुराईडीह शताब्दी परियोजना में लगाया गया. मगर उस दिन गाड़ी लोड नहीं हुई. अगले दिन राजेश गुप्ता व अन्य ने कथित रूप से रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर पत्थरयुक्त कोयला ट्रक में लाद दिया. इस पर मुंशी गौरीशंकर सिंह ने राजेश गुप्ता व अन्य पर बरोरा थाने में रंगदारी का मामला दर्ज कराया.

उसी के आधार पर न्यायालय ने वारंट निर्गत किया. तामिला के लिए बरोरा पुलिस अपनी फोर्स के साथ राजेश गुप्ता के कतरास निचितपुर स्थित आवास में दोपहर समय पहुंची. साथ में कतरास पुलिस के भी जवान थे. बरोरा पुलिस ने राजेश गुप्ता को गिरफ्तार कर जीप पर बैठा दिया. मगर तभी विधायक समर्थकों के साथ आ पहुंचे. पुलिस व विधायक के बीच गरमा-गरम बहस शुरू हो गयी. वारंटी को जीप से उतार लिया गया. पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता गौरीशंकर सिंह को केस उठाने की धमकी दी जा रही थी.

उसने डर से नौकरी छोड़ दी है. यह शिकायत 29 अप्रैल को उसके मालिक राजेंद्र चतुभरुज भाटिया ने पुलिस से की है. रंगदारी मामले में कोई समझौता नहीं हुआ है. पुलिस न्यायालय के आदेश का पालन कर रही है.

परिजनों का आरोप : राजेश गुप्ता व उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस अचानक 10-15 की संख्या में उसके आवास पहुंची और राजेश को घसीटते हुए जीप पर बैठा दिया. इस दौरान बरोरा थानेदार आरएन चौधरी ने राजेश गुप्ता की मां को थप्पड़ मारा. जबकि उसकी पत्नी व अन्य महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया.

थानेदार ने राजेश की पत्नी से आइकार्ड व 15 हजार रुपये भी छीन लिये. महिलाओं ने कहा कि जिसके नाम पर वारंट है, उसे ले जायें. अन्य लोगों को तंग न करें. पुलिस की बर्बरता को देख आस-पड़ोस के लोग वहां पहुंचे और पुलिस का विरोध किया. राजेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस की इस करतूत को लेकर परिजन डीआइजी से शिकायत करने पहुंचे हैं. वे इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगायेंगे. इस बाबत विधायक से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया. मगर संपर्क नहीं हो पाया.

कानून अपना काम करेगा : डीएसपी : बाघमारा डीएसपी संजीव कुमार ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. आरोपी के खिलाफ कोर्ट ने वारंट निर्गत किया है. उसी के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. लेकिन विधायक व उनके समर्थक पुलिस अभिरक्षा से वारंटी को छुड़ा ले गये. इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें