धनबाद: औद्योगिक नगरी धनबाद में रियल एस्टेट एक अच्छा बिजनेस सेक्टर है. इस सेक्टर में बैंक का अरबों रुपया लोन स्वीकृत होता है. लेकिन पिछले एक साल से हाउसिंग लोन की रफ्तार काफी धीमी हो गयी है. रियल स्टेट सेक्टर को लोन नहीं मिलने से लगभग 200 प्रोजेक्ट का काम ठप हो गया है. बैंक के आंकड़े को लें तो वित्तीय वर्ष 2012-13 में मात्र 722 लोगों को ही हाउसिंग लोन मिला. हाउसिंग लोन के लिए बैंक ने 66.31 करोड़ रुपये स्वीकृत किये. कुछ बैंकों ने तो हाथ खड़े कर लिये.
एक भी हाउसिंग लोन नहीं दिये
इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, कोरपोरेशन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सिंडिकेट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, विजया बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, कोटक बैंक, यस बैंक
जिन बैंकों ने लोन स्वीकृत किये
स्टेट बैंक- 365, बैंक ऑफ इंडिया-26, बैंक ऑफ बरोदा -86, आंध्रा बैंक-6, आइडीबीआइ-94, देना बैंक-2, इंडियन बैंक-2, स्टेट बैंक ऑफ बिकानेर एंड जयपुर-15, सिंडिकेट बैंक-2, एचडीएफसी-1, एक्सीस बैंक-31, फेडरल बैंक-1, कर्नाटका बैंक-10, को-ऑपरेटिव बैंक 67.