धनबाद : शहर की एक बड़ी आबादी वाले क्षेत्र में बुधवार को सात घंटे बिजली कटी रही. डीवीसी ने पहले से पांच घंटे तक शट डाउन की घोषणा की थी.
डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि गाेधर वन एवं टू की लाइन के मेंटेनेंस के लिए शट डाउन किया गया था. उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे से तीन बजे तक विद्युत कट की घोषणा की गयी थी, लेकिन लाइन सवा चार बजे तक दे दी गयी थी. जबकि जेएसइबी के पदाधिकारियों ने बताया कि पांच बजे लाइन दी गयी.
इसके कारण हीरापुर, धैया, भूली, बैंक मोड़ सब स्टेशन से जुडे क्षेत्रों में बिजली गुल रही. इधर हीरापुर के सहायक अभियंता प्रभाकर कुमार ने बताया कि डीवीसी के घोषित समय में शहर के क्षेत्र में भी पेड़ों की डाल काटी गयी, ताकि इसके लिए अलग से शट डाउन नहीं लिया जा सके.
एइ-जेइ विवाद की जांच जारी : एइ प्रभाकर कुमार एवं जेई योगेंद्र प्रसाद के बीच हुए विवाद की जांच के लिए बुधवार को जांच कमेटी के सदस्य धैया में जांच करने गये. डीजीएम आरएन रमण ने बताया कि जांच रिपोर्ट 10 अक्तूबर तक मिल जायेगी. इधर प्रकरण में सहायक अभियंता प्रभाकर कुमार ने भी अपना पक्ष संबंधित अधिकारियों के पास रख दिया है.
टेरिफ पर आज जनसुनवाई
झारखंड ऊर्जा विकास निगम और झारखंड संरचन निगम लिमिटेड की ओर से गुरुवार को न्यू टाउन हॉल में टेरिफ को लेकर जन सुनवाई होगी. इसमें नियामक आयोग के अध्यक्ष जस्टिस एनएन तिवारी एवं सदस्य सुनील वर्मा भाग लेंगे. यह जानकारी उर्जा विभाग के अधीक्षण अभियंता विनय कुमार ने दी. बताया कि इसमें सभी इंडस्ट्रियलिस्ट, बड़े एवं छोटे उद्यमियों के साथ आम उपभोक्ताओं को आमंत्रित किया गया है. इसमें बिजली की दर बढ़ाने पर विचार विमर्श किया जायेगा.
आज सरायढेला में नहीं होगा मेंटेनेंस : डीवीसी
डीवीसी के एसइ श्री रस्तोगी ने बताया कि ऊर्जा विभाग के आग्रह पर गुरुवार को पाथरडीह – पीएमसीएच की लाइन के मेंटेनेंस का काम नहीं किया जायेगा. अब बाद में मेंटेनेंस किया जायेगा.