धनबाद: वह इसलिए जेल जाना चाहता था कि कम से कम वहां उसे दो वक्त का खाना तो मिलेगा. इसके लिए उसने राह चलते एक व्यक्ति पर थूक दिया. उसके साथ हाथापाई की. लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया. टीबी के मरीज इस नौजवान पर पुलिस को दया आ गयी. उसने उसे पीएमसीएच में भरती करा दिया. वह उसकी जिंदगी पटरी पर लाने की कोशिश करेगी.
क्या है मामला : लोयाबाद 20 नंबर निवासी शंभु कुमार चौहान को शुक्रवार दिन में कोर्ट रोड से गिरफ्तार कर थाना लाया गया था. उसके खिलाफ बस्ताकोला के किसी पवन पाठक ने शरीर पर थूक देने व धक्का-मुक्की कर गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने संबंधी आवेदन धनबाद थाना में दिया था.
पूछताछ में जब शंभु ने अपनी कहानी बतायी तो पुलिस वालों का मन पसीज गया. रो-रो कर शंभु ने अपनी गरीबी व बीमारी की जानकारी देते हुए कहा कि वह खुद जेल जाना चाहता है. उसे खाने को नहीं है. मां-बाप नहीं हैं. जेल में रहेगा तो खाना तो मिलेगा.