24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूलचंद के कार्यक्रम में हंगामा

बरवाअड्डा:गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत उदयपुर पंचायत भवन में मंगलवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन वितरण में विधायक फूलचंद मंडल के पहुंचते ही उदयपुर गांव के कुछ युवकों ने जमकर हंगामा किया. गोविंदपुर बीडीओ संजीव कुमार की सूचना पर गोविंदपुर इंस्पेक्टर शमीम अहमद खान दल-बल के साथ पहुंचे और लोगों को शांत कराया़ पुलिस […]

बरवाअड्डा:गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत उदयपुर पंचायत भवन में मंगलवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन वितरण में विधायक फूलचंद मंडल के पहुंचते ही उदयपुर गांव के कुछ युवकों ने जमकर हंगामा किया. गोविंदपुर बीडीओ संजीव कुमार की सूचना पर गोविंदपुर इंस्पेक्टर शमीम अहमद खान दल-बल के साथ पहुंचे और लोगों को शांत कराया़ पुलिस ने उत्तेजित युवकों को पंचायत भवन से बाहर कर विधायक के हाथों से दो कार्ड का वितरण कराया और विधायक को साथ लेकर वापस लौट गयी़ इस दौरान दोनों पक्षों की और से जमकर नारेबाजी की गयी़.

पंचायत की मुखिया निर्मला देवी ने बताया बताया कि पंचायत को कुल 814 कार्ड मिला है, जिसका वितरण करना था़ बीडीओ ने विधायक को भी बुलाने के लिए कहा था़ विधायक के हाथों कार्ड का वितरण होना था़ विधायक के पहुंचते ही कुछ युवक हंगामा करने लगे. बहुत भीड़ रहने के कारण मैं किसी को पहचान नही सकी़ हंगामा के कारण मात्र पच्चीस कार्ड का ही वितरण हो सका़ वहीं राज्य सभा सदस्य संजीव कुमार के गोविंदपुर प्रखंड प्रतिनिधि वकील महतो ने आरोप लगाया कि विधायक के आने से पहले मेरे हाथों पांच लोगों का कार्ड वितरण कराया गया़ साजिश के तहत विधायक को बुलाया गया और ग्रामीणों से कार्ड वापस लेकर फिर विधायक के हाथों वितरण कराया गया़ इस कारण विरोध एवं हंगामा हुआ़ .

कार्ड नही मिलने से नाराज सैकड़ों महिलाएं पंचायत भवन गेट के सामने धरना पर बैठ गयी़ं महिलाओं ने बताया कि हमलोगों का कार्ड नही आया है़ पहुंच वाले एवं अमीर लोगों को कार्ड मिल रहा है़ अधिकांश गरीबों को कार्ड नहीं‍ मिला है. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी सभी महिलाएं धरना पर बैठी रही़ं
पंचायत सेवक ने थाना में दिया आवेदन
उदयपुर पंचायत के पंचायत सेवक शंकर रजवार ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात लोगों पर कार्ड वितरण के दौरान हंगामा करने का का आरोप लगाया है़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़ बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि आवेदन सरकारी काम में बाधा डालने से संबधित है.
विधायक बदनाम करने पर तुले हैं : धर्मजीत
टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने कहा कि विधायक फोर्स समर्थकों को बदनाम करने में लगे हुए है़ं सपने में भी उन्हें टाइगर फोर्स दिखाई देता है़
टाइगर फोर्स के लोगों ने मचाया हंगामा: विधायक
विधायक फूलचंद ने पत्रकारों से कहा कि सोची-समझी साजिश के तहत टाइगर फोर्स के समर्थक प्रेम महतो, दिलीप चौधरी व अन्य ने हंगामा खड़ा किया़ फोर्स के समर्थक क्षेत्र में अराजकता फैलाना चाहते है़ प्रशासन अराजक तत्वों पर कठोर कार्रवाई करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें