धनबाद: सेक्स रैकेट के दलदल में कॉलेज छात्र को धकेलने की कोशिश में पकड़ी गयी महिला को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. इस संबंध में पीड़ित छात्र की शिकायत पर महिला थाना में भादवि की धारा 366, 420, 34 आरटीसी 5 इमोरल ट्रैफिकिंग एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इससे पहले भी वह महिला 28 मई 2013 को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में जेल जा चुकी है.
विदित हो कि पीड़ित छात्र पूजा (काल्पनिक नाम) ने बताया कि वह वीमेंस कॉलेज की पार्ट टू की छात्र है. उसने हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक प्ले स्कूल में जॉब के लिए आवेदन दिया था. उसे जॉब नहीं मिला. उसने स्कूल के प्रिंसिपल से बॉयोडाटा लौटाने के लिए कई बार संपर्क किया. लेकिन बायोडाटा वापस नहीं किया गया. उसके बाद उस महिला ने उसे नौकरी दिलाने के नाम पर उससे संपर्क किया. बताये स्थान पर जब वह महिला से मिलने गयी तो महिला के साथ प्रिंसिपल को खड़े पाया. उसे संदेह हुआ और उसने अपने परिजन को बुला दिया. अन्य लड़कियों के साथ गलत न हो इस लिए उसने उसे पकड़वाया. विदित है कि बुधवार की दोपहर महिला को मारपीट के बाद पुलिस के हवाले किया गया था.
निर्दोष हूं, धंधा छोड़ दिया है..
आरोपी महिला ने बताया उसका नाम मधु सेनगुप्ता है. वह गोविंदपुर में रहती है. सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में मई में जेल जा चुकी है. जेल से छूटने के बाद उसने वह काम छोड़ दिया है. वह कपड़ा का व्यवसाय करती है. छात्र को उसी व्यवसाय से जोड़ने के लिए फोन किया था. मैं निर्दोष हूं. मुङो फंसाया जा रहा है.