धनबाद: बेकारबांध में गुरुवार को पार्षदों ने बैठक की. ए टू जेड को टर्मिनेट करने संबंधी ज्ञापन नगर आयुक्त को दिया. 24 अक्तूबर तक ठोस निर्णय नहीं आने पर निगम में तालाबंदी व धरना देने का निर्णय लिया गया.
पार्षदों ने कहा कि 2 अक्तूबर 2012 से ए टू जेड काम कर रहा है. एक साल बीत गया और मात्र 26 वार्ड में ही काम शुरू हुआ. पिछली बोर्ड की बैठक में ए टू जेड की सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं होने के कारण राज्य सरकार से अवगत कराने का निर्णय लिया गया था. लेकिन बोर्ड के निर्णय को अनुमोदन नहीं कराया गया.
पार्षद निर्मल मुखर्जी व अशोक पाल ने कहा कि सफाई व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है. ए टू जेड बिल पर बिल ले रहा है और काम कुछ नहीं करता. डेढ़ करोड़ से अधिक पेमेंट हो चुका है फिर भी शहर की नारकीय स्थिति है. पिछले पांच माह से बोर्ड की बैठक तक नहीं हुई. विकास राशि पड़ी है. उसका भी उपयोग नहीं हो रहा है. जल कर की दर में काफी बढ़ोतरी कर दी गयी. हैंड पंप की रिपेयरिंग का काम भी ठप है. निगम का गठन जिस उद्देश्य के साथ किया गया, उसका लाभ जनता को नहीं मिल रहा है. जनता टैक्स दे रही लेकिन सुविधा कुछ नहीं मिलती. बैठक में पार्षद मनोरंजन सिंह, प्रियरंजन, इम्तियाज खान, प्रफुल्ल मंडल, लक्ष्मी देवी, गणपत महतो, सहदेव यादव, सुमिता दत्ता, रंजीत कुमार, पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा अग्रवाल भी उपस्थित थे.
बोर्ड की बैठक बुलायें मेयर
पार्षदों ने मेयर से बोर्ड की बैठक बुलाने की गुहार लगायी है. मेयर को लिखित आवेदन देकर शहर की नारकीय स्थिति से अवगत कराया है. कहा गया है कि बोर्ड की बैठक नहीं होने के कारण जनहित से संबंधित कोई कार्य नहीं हो पा रहा है.