धनबाद: धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस अप व डाउन बुधवार को रद्द कर दी गयी. जबकि हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को पटना की बजाय बाढ़ तक ही चलाया गया. इसे वापसी में बाढ़ से ही हटिया के लिए रवाना किया गया.
दानापुर से कामाख्या जाने वाली 13248 दानापुर-कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस के 12 डिब्बों के गुलजारबाग व पटना साहिब स्टेशन के बीच बेपटरी होने के कारण यह नौबत आयी. यातायात बाधित होने के कारण मेन लाइन की पांच ट्रेनें धनबाद होकर गयीं. इस हादसे में कोई भी यात्री जख्मी नहीं हुआ है.
ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने, कई ट्रेनों को रद्द व मार्ग परिवर्तन कर चलाये जाने से यात्रियों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा. हालांकि बुधवार रात आठ बजे से परिचालन सामान्य हो गया. इसके अलावा डाउन लाइन की अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस आठ घंटे व नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से धनबाद होकर गयी. साथ ही कई ट्रेनें आधा से एक घंटा विलंब से चली.