धनबाद: हीरापुर पार्क मार्केट स्थित जेवर बाजार नामक आभूषण दुकान में चोरी करने वाले स्टाफ राहुल देव को पुलिस बुधवार को कोलकाता से गिरफ्तार कर ले आयी है. राहुल की निशानदेही पर हीरापुर तेलीपाड़ा स्थित दीपक डे के घर पुलिस ने छापामारी कर चोरी के कुछ आभूषण बरामद किये हैं. दीपक अभी फरार है. राहुल के पास से पुलिस ने लगभग एक लाख रुपये नगद भी बरामद किये हैं.
एसपी अनूप टी मैथ्यू, डीएसपी अमित कुमार ने धनबाद थाना में काफी देर तक राहुल से पूछताछ की. राहुल के संबंधी के घर कोलकाता व हीरापुर में भी कई स्थानों पर छापामारी की गयी है. राहुल ने पुलिस को बताया है कि उसने आभूषण चुरा कर दीपक को दे दिया था. दीपक से दो लाख रुपये लिये थे.
पैसे लेकर वह कोलकाता भाग गया था. 70 हजार रुपये वह खर्च कर चुका है. राहुल की निशानदेही पर दीपक के अलावा अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने राहुल के एक संबंधी को भी हिरासत में रखा हुआ है. राहुलआठ सितंबर की शाम साढ़े पांच बजे 15 लाख रुपये के जेवर लेकर चंपत हो गया था. सीसीटीवी कैमरा के आधार पर इस चोरी का पता चला था.