Advertisement
पुलिस में बहाल होंगे रिटायर्ड आर्मी मैन
धनबाद: पुलिस में रिटायर्ड आर्मी की बहाली होगी. धनबाद जिले में रहने वाले रिटायर्ड आर्मी जवान बहाली के बाद सैप में योगदान देंगे. राज्य पुलिस मुख्यालय ने धनबाद समेत सभी जिलों के एसपी से रिटायर्ड अार्मी मैन की सूची मांगी है. एसपी ने सभी थानेदारों को इस संबंध में वायरलेस कर अपने-अपने थाना क्षेत्र में […]
धनबाद: पुलिस में रिटायर्ड आर्मी की बहाली होगी. धनबाद जिले में रहने वाले रिटायर्ड आर्मी जवान बहाली के बाद सैप में योगदान देंगे. राज्य पुलिस मुख्यालय ने धनबाद समेत सभी जिलों के एसपी से रिटायर्ड अार्मी मैन की सूची मांगी है. एसपी ने सभी थानेदारों को इस संबंध में वायरलेस कर अपने-अपने थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त आर्मी मैन की सूची भेजने का आदेश दिया है. वह कहां रहते हैं. कब सेवानिवृत्त हुए हैं, इसकी भी जानकारी मांगी है. नौकरी को इच्छुक रिटायर्ड आर्मी मैन को धनबाद पुलिस लाइन स्थित सार्जेट मेंजर कार्यालय में तत्काल निबंधन कराने को कहा गया है.
सैप में होगी बहाली
रिटायर्ड आर्मी मैन की बहाली सैप में कांस्टेबल, हवलदार, एएसआइ, एसआइ व इंस्पेक्टर पदों पर होगी. जिला स्तर पर सूची बनने के बाद सैप बहाली बोर्ड के चेयरमैन जिला में आकर रिटायर्ड आर्मी मैन का साक्षात्कार लेंगे. इसके बाद बहाली होगी. राज्य में सैप की दो बटालियन है. दोनों बटालियन में कमाडेंट, डिप्टी कमाडेंट, सहायक कमाडेंट की बहाली भी रिटायर्ड आर्मी मैन से ही हो रही है.
बहाली के लिए दो बोर्ड बनाये गये हैं. एक बोर्ड कांस्टेबल, हवलदार, एएसआइ, एसआइ व इंस्पेक्टर पदों पर बहाली के लिए है. जबकि दूसरा बोर्ड कमाडेंट, डिप्टी कमाडेंट, सहायक कमाडेंट पदों की बहाली कर रहा है. रैंक के अनुसार वेतन व अन्य सुविधा निर्धारित है.
थानों के माध्यम से रिटायार्ड आर्मी मैन को सूचना भेजी जा रही है. जो नौकरी के इच्छुक हैं उन्हें अपना बायोडाटा धनबाद पुलिस लाइन सार्जेंट मेजर कायर्लय में जमा करने को कहा गया है. सरकार अपनी स्कीम के तहत उनलोगों की बहाली करेगी.
राकेश बंसल, एसपी, धनबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement